घुटना दर्द निवारण शिविर 8 मार्च  को - Khulasa Online घुटना दर्द निवारण शिविर 8 मार्च  को - Khulasa Online

घुटना दर्द निवारण शिविर 8 मार्च  को

बीकानेर। मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में बारहवां कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर आगामी रविवार  8 मार्च  को आयोजित किया जाएगा । शिविर  समन्वयक  तोलाराम पेडीवाल  ने बताया कि मुक्ति संस्था द्वारा महिला उत्थान की अग्रदूत कुसुम देवी डागा की स्मृति में  प्रति वर्ष घुटना दर्द निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है, पेडीवाल  ने बताया की इसी कड़ी में निशुल्क  बारहवां कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर आगामी 08 मार्च 2020 रविवार  को ब्रह्म बगीचा, नत्थूसर बास नया शहर थाने के पीछे सुबह 10:30 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि शिविर में जरूरत मंद को निशुल्क नीबेल्ट भी दिये जायेंगे ।         शिविर प्रभारी एडवोकेट महेन्द्र जैन एवं सुरेश मोदी  ने बताया कि शिविर का उदघाटन राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थय मंत्री डॉ बी डी एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे ।   शिविर के सह संयोजक विष्णु शर्मा एवं हजारी देवड़ा  ने बताया कि गत ग्यारह वर्षों से कुसुम देवी डागा की स्मृति में निशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर के माध्यम से लगभग  पाँच हज़ार घुटना पीड़ितों को राहत मिली है,शिविर समन्वयक तोलाराम पेडीवाल  ने बताया कि इस शिविर में अनुभवी फिजियोथरपिस्ट डॉ हेमन्त व्यास, डॉ सुभाष भास्कर, डॉ भारती पुरोहित एवं डॉ एम एन स्वामी  चिकित्सक के रूप में  परामर्श देंगे ।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26