महापौर चौपड़ा ने की तीज महोत्सव कार्यक्रम की सराहना, मोनिका बनी मिसेज तीज, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online महापौर चौपड़ा ने की तीज महोत्सव कार्यक्रम की सराहना, मोनिका बनी मिसेज तीज, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online

महापौर चौपड़ा ने की तीज महोत्सव कार्यक्रम की सराहना, मोनिका बनी मिसेज तीज, पढ़ें पूरी ख़बर

एंटरटेनमेंट ने एचएस ज्वेलर्स और रूपा ब्यूटी पार्लर के साथ रंगारंग तीज महोत्सव  

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने शगुन पैलेस में बीते कल तीज महोत्सव का अनूठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में हर समाज के लोग मौजूद रहे।  आयोजक समाजसेवी आशा पारीक और अंजली चांडक के अनुसार मिसेज़ तीज-मोनिका मेहता, प्रथम रनरअप-शालिनी पारीक द्वितीय रनरअप-राजश्री मक्कड़, बेस्ट स्माइल-रेणु जोशी, बेस्ट ज्वेलरी-पूजा मित्तल, बेस्ट हेयर स्टाइल-रिंकू चौधरी, बेस्ट कैट वाक-सीमा वालिया, बेस्ट ड्रेस-भाविका राजपुरोहित रही ।

मिस्टर एंड मिसेज तीज-ताराचंद सोलंकी एवं जतन सोलंकी, प्रथम रनरअप- रामकिशन सोनी एवं प्रियंका सोनी तथा द्वितीय रनरअप-मुकेश गोयल एवं रेणु गोयल रही । इस कार्यक्रम में खास बात रही कि सभी निर्णय वहां पर उपस्थित ऑडियंस नहीं किया था 300 परिवारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम में वेन्यू शगुन पैलेस के नित्यम ज्वेलर्स  रवि पारीक पुत्र पंडित लक्ष्मण जी पारीक द्वारा और प्रवेश पत्र की वैल्यू रूप बार ब्यूटीपार्लर और एचएस ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित की गई ।

इसके अतिरिक्त शहर की कई संस्थाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई जिसमें विप्र फाउंडेशन, लायंस क्लब यूनिवर्सल, रमेश इंग्लिश स्कूल, शिक्षा हाई स्कूल, अल्फा मेंटोस थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर माननीय नारायण जी चोपड़ा थे जिन्होंने इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने सहित सामाजिक समरसता एवं एकता को खूब सराहा एवं कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की वर्तमान परिपेक्ष में अति आवश्यकता है ।

कार्यक्रम का मंच संचालन रितु कोठारी एवं नम्रता ने किया । गायिका गोपा मंडल एवं हरिश शर्मा ने खूबसूरत गीत प्रस्तुत किये । भवाई नृत्य कल्याणी पारीक एवं गणेश वंदना निहारिका पारीक ने की ।
कार्यक्रम में महिलाओं पुरुषों के लिए पूरा शॉपिंग जोन एवं चौपाटी एरिया बनाई गई थी । समस्त दर्शकों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था । फोटोशूट के लिए विशेष व्यवस्था की गई जिसमें सभी प्रतिभागी एवं आगंतुकों ने अपनी यादगार तस्वीरें शूट करवाई । आयोजकों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शगुन पैलेस के रवि पारीक पत्र पंडित लक्ष्मण जी पारीक, रमेश इंग्लिश स्कूल के सेणुका हर्ष, लायंस क्लब यूनिवर्सल के अध्यक्ष ऋषिराज थानवी, लायंस अर्चना थानवी, लायन उमेश थानवी, शिक्षा हाई स्कूल के डायरेक्टर रोचक गुप्ता, अल्फा मेन्टोर्स एवं समस्त आगंतुकों का आभार जताया ।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26