न्याय के लिए पैदल मार्च, वन जीवप्रेमीयो का बीकानेर कूच - Khulasa Online न्याय के लिए पैदल मार्च, वन जीवप्रेमीयो का बीकानेर कूच - Khulasa Online

न्याय के लिए पैदल मार्च, वन जीवप्रेमीयो का बीकानेर कूच

 

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील स्थित वन विभाग परिसर में 40 हिरणों के शिकार के शिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित वन जीवप्रेमीयो ने आंदोलन का एक अनूठा तरीका अपनाया जिसके तहत पिछले 1 हफ्ते से धरने पर बैठे वन  जीव प्रेमीयो ने लूणकरणसर से बीकानेर तक पैदल मार्च निकाला। जत्थे के रूप में रवाना हुए वन जीव प्रेमीयो में रोष है कि वन विभाग परिसर में हिरणों का शिकार हो गया।

 

वनप्रेमी पिछले 1 सप्ताह से आंदोलनरत हैं लेकिन अभी भी शिकार करने वाले शिकारी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से 40 हिरणो का शिकार हुआ। पैदल मार्च निकालकर पहुंच रहे वन कर्मी बीकानेर में महापड़ाव डालेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26