भारतीय वस्तुओं की खरीद के लिये प्रेरित करेगा मेक इन इंडिया ड्राइव - Khulasa Online भारतीय वस्तुओं की खरीद के लिये प्रेरित करेगा मेक इन इंडिया ड्राइव - Khulasa Online

भारतीय वस्तुओं की खरीद के लिये प्रेरित करेगा मेक इन इंडिया ड्राइव

बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधडा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि क्लब द्वारा मेक इन इंडिया ड्राइव का प्रारंभ हुआ एवं इस ड्राइव की शुरुआत में पहला बैनर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया के कर कमलों से हुआ। सीए योगी बागड़ी ने बताया कि यातायात नियम ड्राइव के बाद इस सत्र की यह दूसरी ड्राइव है। जिसमें आमजन को भारतीय वस्तुओं को खरीदने हेतु क्लब द्वारा जागरूक किया जाएगा। जिससे कि भारतीय व्यापारी एवं व्यवसायों की उन्नति हो सके। इस प्रकल्प में रोट्रेक्ट साथियों के साथ रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 के डिस्ट्रिक्ट रोट्रेक्ट चेयरमैन मनीष जी तापडिय़ा और डिस्ट्रिक्ट रोटरेक्ट रिप्रेजेंटेटिव सुरेंद्र जोशी एवं बीकानेर जोन के जोनल रोट्रेक्ट रिप्रेजेंटेटिव मुकुंद व्यास उपस्थित रहे। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में इस तरह की ड्राइव का संचालन देश के व्यापारी भाइयों के व्यापार के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु एक बहुत सराहनीय कदम है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26