मेजर ध्यानचन्द का मनाया जन्मदिवस : खोखो, कबड्डी और दौड़ में बच्चों ने दिखाया दम - Khulasa Online मेजर ध्यानचन्द का मनाया जन्मदिवस : खोखो, कबड्डी और दौड़ में बच्चों ने दिखाया दम - Khulasa Online

मेजर ध्यानचन्द का मनाया जन्मदिवस : खोखो, कबड्डी और दौड़ में बच्चों ने दिखाया दम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शिक्षा हाई स्कूल में मनाया ‘मेजर ध्यानचंद’ का जन्म दिवस मनाया गया। प्राचार्य सीमा वालिया ने बच्चों को ‘मेजर ध्यानचंद’ की जीवनी के बारे में बताया।
शारीरिक शिक्षका बिन्दू बाला के नेतृत्व में खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, स्केटिंग, बॉस्केटबॉल, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं हुई। बिन्दू बाला ने बताया कि लोकेश बिश्नोई ने तस्तरी फैक में प्रथम स्थान, मोहम्मद अफजल ने द्वितीय स्थान, अश्विन दरगड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ में मिलिन्द भाटी प्रथम स्थान, पूर्व करनानी द्वितीय, गगन खींची तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में महिमा चौधरी प्रथम, जीवांशी किसनानी द्वितीय, हितैषी गिडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में वंशिका राठौड़ प्रथम, यशा पुगलिया द्वितीय, महिमा विश्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में संकेत सुथार प्रथम, अर्शखान द्वितीय, मधुमेह देव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ मंथिका सारण प्रथम, साचित मल्होत्रा ने द्वितीय, कार्तिक सुथार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्केटिंग में तृतीय राउण्ड में प्रणव प्रथम, यशा पुगलिया द्वितीय, भावना तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया। स्केटिंग फास्ट राउण्ड में महिमा चौधरी प्रथम स्थान, अरिहंत पुगलिया द्वितीय, पीयूष चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। स्केटिंग फास्ट रेस में पीयूष चौधरी प्रथम, अरिहन्त पुगलिया द्वितीय, मानसी तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो दिया शर्मा ने बेस्ट चेजर व रिदिमा शर्मा ने बेस्ट रनर की भूमिका निभाई। कबड्डी- अफरान अली बेस्ट रेडर व सेयान अली बेस्ट केचर की भूमिका निभाई। रस्सी कूद- भूमिका चौधरी प्रथम कनिका रंगाा द्वितीय, रिद्धिमा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने खेल को खेल की भावना से खेल व अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल की डायरेक्टर शिल्पी गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26