सांस्कृतिक मूल्यों का अनुरक्षण एवं संचेतना है 'अभि की कविताएं- पुरोहित - Khulasa Online सांस्कृतिक मूल्यों का अनुरक्षण एवं संचेतना है 'अभि की कविताएं- पुरोहित - Khulasa Online

सांस्कृतिक मूल्यों का अनुरक्षण एवं संचेतना है ‘अभि की कविताएं- पुरोहित

 

बीकानेर। अभिलाषा पारीक ‘अभिÓ की कविताएं और गीत राजस्थानी सांस्कृतिक मूल्यों का अनुरक्षण और सामाजिक संचेतना का उपक्रम है । ये विचार साहित्यकार रवि पुरोहित ने उनकी सद्य प्रकाशित राजस्थानी काव्य कृति ‘सरद पुन्यूं को चांदÓ के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए । जयपुर के कलानेरी आर्ट गैलरी में पुस्तक लोकार्पित करते हुए पुरोहित ने कहा कि आज जब राजस्थानी की एक बड़ी शब्दावली आधुनिक मूल्यों, सुख-सुविधाओं और परिवेश के कारण विलोपित हो रही है, ऐसे में घर-परिवार, तीज-त्यौंहार, मेले-मगरिये, सम्बन्ध-संवेदना, खेल और ऋतुओं को अभि ने पूरी शिद्दत से जीया और रचा है, जो उनकी सामाजिक प्रतिबद्धताओं के प्रति आश्वस्त करता है।
साहित्यकार नंद भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि घर-परिवार और समाज के जीवन मूल्यों को जीते तो सभी हैं, पर कवि उसे एक पृथक दृष्टि से देखता है । यह अलग अलहदा नजर ही कवि की रचना का फलक तैयार करती है और इस नवरस के माध्यम से लोक जुड़ाव का मार्ग पशस्त करती है।
साहित्य-दर्शन और अध्यात्म के चिंतक प्रमोद शर्मा ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यदि राजस्थानी में सृजन हो रहा है तो यह उसकी आंतरिक शक्ति है । क्षेत्रीय भाषाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार चाहे कितना ही पसराव कर ले, इन्हें कोई खतरा नहीं है । पत्रकार प्रवीण नाहटा ने पत्रकारिता और साहित्य के अन्तर्सम्बन्धों को व्याख्यायित किया । कवयित्री अभिलाषा ने अपनी लेखन की प्रेरणा से रचना प्रक्रिया तक की यात्रा साझा की । लोकार्पित कृति पर आलोचनात्मक पत्र सरोज बीठू ने प्रस्तुत किया । अनुराग सोनी के संयोजन में हुए इस समारोह में अनेक शिक्षाविद, संपादक, चिकित्साविद्, साहित्यकार और पत्रकार सहभागी रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26