महिला सरपंच को दिखाई पिस्तौल





बीकानेर। लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 25 जुलाई की दोपहर बारह बजे ग्राम पंचायत सहनीवाला में वह ईमित्र मशीन संचालन करने के लिए गया था, इस दौरान देवीलाल सिल्ला, मनोज गर्वा, मनोहर सिंह, विशाल राम भादू व 5-4 अन्य जनों ने गाली-गलौच करते हुए पिस्तौल दिखाकर धमकाया कि तू पंचायत भवन में कैसे आया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 143, 341, 323, 504/382 के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को सौंपी है।
सरपंच को निकाली जाति सूचक गालियां
वहीं सहनीवाला सरपंच पार्वती देवी पत्नी देवीलाल मेघवाल ने भी मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि सहनीवाला निवासी मनोज कुमार पुत्र रामकुमार बिश्नोई व मंगेज कुमार पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई ने 25 जुलाई का दोपहर बारह बजे पंचायत भवन में घुसकर ईमित्र मशीन के साथ छेड़छाड़ व सरपंच तथा ग्राम सेवक द्वारा मना करने पर आरोपितों ने सरपंच को जातिसूचक गालिया निकाली व धक्का-मुक्की की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 323, 353, 34 व 3(1) (द) (1) (घ) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच लूनकरणसर सीओ गिरधारीलाल कर रहे है।


