सिंथेसिस के महेश देशभर में 16 वें नम्बर पर - Khulasa Online सिंथेसिस के महेश देशभर में 16 वें नम्बर पर - Khulasa Online

सिंथेसिस के महेश देशभर में 16 वें नम्बर पर

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस के प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार 21 अगस्त को भारत के विभिन्न शहरों में एम्स पैरामेडिकल के विभिन्न कॉर्सेज हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गई। कल घोषित परिणाम में सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के 12 विद्यार्थियों का चयन यहाँ विभिन्न बीएससी पैरामेडिकल कॉर्सेज के लिए हुआ है और घोषित मेरीट लिस्ट के द्वारा काऊंसलिंग से एम्स दिल्ली, एम्स ऋषिकेश और एम्स भुवनेश्वर में एडमिशन होंगे। संस्थान के विद्यार्थी महेश गोदारा ने पूरे भारत में 16वीं रैंक और ओबीसी वर्ग में 5वीं रैंक प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है। महेश के पिता महीराम गोदारा व्यवसायी व माता लीला देवी गृहणी हैं। रूपमराज दैया ने संपूर्ण भारत में 89वीं रैंक व ओबीसी वर्ग में 45वीं रैंक प्राप्त की है। रूपमराज के पिता प्रयाग चंद सरकारी शिक्षक व माता किरन गृहणी हैं। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रूपमराज दैया, कैलाश पारीक, आशीष बारोटिया, ममता भादू और गजेन्द्र राजपुरोहित हैं। अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है और इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से सिन्डीजी एप डाउनलोड कर ज्वॉइन कर सकते हैं। अभी ऑनलाइन कोर्स में प्रतिमाह ली जाने वाली फीस ऑफलाइन में शत् प्रतिशत एडजस्ट कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0151-2206735, 80030948-91/92/93 पर संपर्क करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26