महर्षि अध्यक्ष, पुरोहित मंत्री - Khulasa Online  महर्षि अध्यक्ष, पुरोहित मंत्री - Khulasa Online

 महर्षि अध्यक्ष, पुरोहित मंत्री

राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के पंचवर्षीय निर्वाचन सम्पन्न
रामचन्द्र राठी कोषाध्यक्ष और महावीर सारस्वत प्रचार मंत्री निर्वाचित
बीकानेर। भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला, इतिहास व शोध के क्षेत्र में कार्यरत ख्यात संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ के पंचवर्षीय निर्वाचन के बाद वर्ष 2020-2025 की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई। इस आशय की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष बजरंग शर्मा ने बताया कि साहित्य अकादमी, दिल्ली से मान्यता प्राप्त एवं राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की सम्बद्ध संस्था की नई कार्यकारिणी में प्रगतिशील मूल्यों के प्रखर कवि व राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि अध्यक्षीय दायित्व संभालेंगे। संयुक्त मंत्री सत्यनारायण योगी ने कार्यसमिति साझा करते हुए बताया कि हिन्दी-राजस्थानी के सक्रीय लेखक व विभिन्न अकादमियों में सदस्य रह चुके रवि पुरोहित मंत्री पद पर निर्वाचित हुए हैं । समाजसेवी सुशील कुमार बाहेती वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भीखमचंद पुगलिया-कोलकाता, बजरंग शर्मा व डॉ. मदन सैनी उपाध्यक्ष, सत्यनारायण योगी व विजय महर्षि संयुक्त मंत्री, रामचन्द्र राठी कोषाध्यक्ष, महावीर सारस्वत प्रचार मंत्री चुने गए हैं । शोभाचंद आसोपा, मालचंद तिवाड़ी, सत्यदीप, महावीर प्रसाद माली, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, भंवरलाल भोजक, श्रीकृष्ण खंडेलवाल, श्रीभगवान सैनी, गोपीराम नाई, महेश जोशी और प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय को सदस्य निर्वाचित किया गया है।अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक मार्च के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और इसमें इस वर्ष के आयोजनों के साथ संस्था के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर किए जाने वाले आयोजनों पर भी विचार-विमर्श होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26