महाजन का स्वास्थ्य केन्द्र चालू होने के तीन सालों में अपनी नीव खोता, देखे फोटों - Khulasa Online महाजन का स्वास्थ्य केन्द्र चालू होने के तीन सालों में अपनी नीव खोता, देखे फोटों - Khulasa Online

महाजन का स्वास्थ्य केन्द्र चालू होने के तीन सालों में अपनी नीव खोता, देखे फोटों

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश में एक तरफ सरकार चिकित्सा सेवाओं को लेकर बड़े- बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिले के महाजन गांव में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बने अभी महज तीन-चार साल हुए लेकिन अभी 4 महिने पहले ही इसमें डॉक्टरों द्वारा अपनी सेवाएं देनी शुरु की है। महज तीन चार साल में ही स्वास्थ्य केन्द्र जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है देखने में ऐसा लगता है स्वास्थ्य केन्द्र को बने बहुत साल हो गये है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो सरकार ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बना दिया है जिससे हर समय हादसा का डर रहता है क्योंकि हाईवें के किनारे बना हुआ और अगर किसी तरह की आपातकालीन अवस्था में किसी मरीज को लेकर जाना हो तो बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन सरकार की हठधार्मिता का खामियाजा आम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया लाखों रुपये का बजट लगा कर भी इसका निर्माण सही नहीं हुआ है देखने में ऐसा लगता है कि अगर दो चार बारिश तेज आई तो स्वास्थ्य केन्द्र अपनी नीव को खोता नजर आयेगा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26