लायंस क्लब यूनिवर्सल व ऊर्जा ने किया गुरुजनों का सम्मान - Khulasa Online लायंस क्लब यूनिवर्सल व ऊर्जा ने किया गुरुजनों का सम्मान - Khulasa Online

लायंस क्लब यूनिवर्सल व ऊर्जा ने किया गुरुजनों का सम्मान

बीकानेर। लॉयन्स क्लब यूनिवर्सल व ऊर्जा ने संयुक्त रूप से नागरी भंडार स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यूनिवर्सल क्लब सचिव लॉयन रविन्द्र जोशी ने बताया कि समारोह लॉयन ऋषिराज थानवी व अनामिका शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिला शिक्षाधिकारी उमाशंकर किराडू मुख्य अतिथि व आर ए एस भरत थानवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। किराडू ने अपने उदबोधन में बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही तथा भरत जी ने कोचिंग के नाम पर हो रहे शिक्षा व्यापार पर विस्तृत चर्चा की। रीजन चेयरपर्सन अर्चना थानवी ने गुरुजन व शिष्य संबंधों पर चर्चा की। जोन चेयरपर्सन इंद्र कुमार चांडक ने शिक्षा प्रणाली पर अपने विचार प्रस्तुत किये।ऊर्जा सचिव सोनल पारीक के अनुसार 15 शिक्षक व शिक्षिकाओं को शॉल, श्रीफल व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंदु करल,रीता, मनोज जैन,इला पारीक, आशीष बिस्सा, ब्रजेश शर्मा,डॉ जी एन पुरोहित,संजीव जोशी, सुनील बोड़ा,आशारानी आचार्य, रमेश आचार्य, राजेश रंगा आदि सम्मानित हुए।
सीमा आचार्य ने ध्वज वंदना प्रस्तुति दी तथा हीरल चांडक ने स्वरचित कविता पाठ कर गुरूजनों का वंदन किया। राजश्री माकड़ ने मंच संचालन किया तथा कार्यक्रम का समापन चार्टर अध्यक्ष लॉयन उमेश थानवी ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर मनोज भोजक, अशोक जोशी, ऋतुराज थानवी उड़ान से शारदा पुरोहित, अंजलि चांडक,पूर्णिमा थानवी, अर्चना आर थानवी,शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26