भूमाफियाओं को नही है प्रशासन का कोई खोफ़ - Khulasa Online भूमाफियाओं को नही है प्रशासन का कोई खोफ़ - Khulasa Online

भूमाफियाओं को नही है प्रशासन का कोई खोफ़

लूनकरनसर। ग्राम पंचायत की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने के मामले में विभागीय अधिकारियों के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल गुजर ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लूनकरनसर पुलिस थाने में लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत करवाया मामला दर्ज।कालू रोड़ पर वाटर वक्स के पास दक्षिण दिशा में स्तिथ ग्राम पंचायत की भूमी खसरा नंबर 1019 तादादी 123.57 हेक्टेयर भूमि ग्राम पंचायत के खाते में दर्ज है।यह 16 बिगा भूमि खेल मैदान के लिए पुर्व में आरक्षित रखी गई थी।जिस पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य सुरू कर दिया ।विदित रहें 1 फरवरी को इन भूमाफियाओं के दो गुटों में अवैध निर्माण कार्य करने ओर अवैध कब्जो को लेकर काफी तना तनी हो गई ।जिसकी सूचना आस पड़ोस के लोगो ने पुलिस प्रशासन को दी।प्रशासनिक अधिकारी लूनकरनसर तहसीलदार उमा मित्तल,विकास अधिकारी प्रदीप कुमार मायला व थानाधिकारी वीरेंद्रपाल बिश्नोई मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया ओर दोनो गुटों को पाबंद किया कि आगामी आदेश तक निर्माण कार्य नही करे।ओर ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल गुजर को निर्देशित किया कि नक्सा मौका रिपोर्ट तैयार करें।जब विकास अधिकारी शाम को मौके रिपोर्ट तैयार करने गये तो निर्माण कार्य चल रहा था। जब निर्माण कार्य नही करने को कहा तो अतिक्रमणकारियो द्वारा जान से मारने की दमकी दी गई।ओर निर्माण कार्य बंद नही किया।यदि भूमाफियाओं के होंसले इसी तरह बुलंद रहें और प्रशासन कारवाही के नाम पर शून्य रहा हो वो दिन दूर नही जब भूमाफियाओं से कोई भी जमीन सुरक्षित बचेगी।पुलिस द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की गई।

इनका कहना है:- जब मैं मौका नक्शा की रिपोर्ट तैयार करने शाम को घटनास्थल पर पहुंचा तो भू माफियाओं द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। मेरे मना करने पर भू-माफियाओं ने मुझे धमकी दी और निर्माण कार्य नहीं रोकने को कहा मैंने उसी वक्त उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और उन के निर्देशों पर अतिक्रमणकरियो के खिलाफलोक सम्पति निवारण अधिनियम के तहत एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई है।अब पुलिस अपनी कारवाही कर रह है।

बनवारी लाल गुजर
ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत लूनकरनसर

काफी बार फोन करने के बाद फोन उठाया और कहा में 1-2 दिनों से बाहर हूं।मेने SDM साहब ओर CI साहब को बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है।में छुट्टी पर हूं आप विकास अधिकारी से बात कर लो।आकर बात करता हूँ।

प्रदीप कुमार मायला
विकास अधिकारी
पंचायत समिति लूनकरनसर

में तो FIR मे तपतीस कर सकता हूँ।ये अतिक्रमण हटाने करने का काम BDO साहब का है पंचायत का मेरा नही उन्होंने FIR दर्ज करवाई है पूरा रिकॉर्ड दे देंगे तो दोसी पाये जायेगे उनके खिलाफ चालान कर दूँगा।

वीरेंदर पाल बिश्नोई
CI पुलिस थाना लूनकरनसर

यह मामला आबादी भूमि का है।BDO साहब को सोपा था।BDO साहब को कहा था कि जांच कर लो आप अगर पट्टे है तो पट्टे पर कोई अपना निर्माण कार्य कर सकता है तो आप से परमिशन लेकर निर्माण कार्य कर ले।ज्यादा बेटर तो BDO साहब बता पाएंगे आप उनसे बात करें।

उमा मित्तल
तहसीलदार लूनकरनसर

मैं कहीं बाहर गया हुआ था भू माफियाओं ने काफी आबादी भूमि पर कब्जा जमा रखा है। कल एसडीएम, तहसीलदार से मिलकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करवाई जाएगी।

रफीक मलावत
सरपंच ग्राम पंचायत लूनकरनसर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26