नापासर के लाल ने किया कमाल,गांव का बढ़ाया मान - Khulasa Online नापासर के लाल ने किया कमाल,गांव का बढ़ाया मान - Khulasa Online

नापासर के लाल ने किया कमाल,गांव का बढ़ाया मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एग्रिपोइंट जेट इंस्टीट्यूट बीकानेर के विद्यार्थी लालचन्द सारस्वत पुत्र हनुमान प्रसाद सारस्वत ने कृषि क्षेत्र में राजस्थान प्रवेश परीक्षा जेट 2020 प्रथम प्रयास में पूरे राजस्थान में सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। लालचन्द के पिता व्यवसायी है एंव माता गृहणी है। लालचन्द ने बताया की उसका सपना कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करके गरीब किसान की मदद करना है एंव वह आगे चलकर कृषि वैज्ञानिक बनकर अपने गाँव और परिवार का नाम रोशन करना चाहता है । लालचन्द ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने गुरुजन एंव संस्थान के निदेशक हरदीपसिंह रंधावा और अपने माता पिता व सहयोगियों को दिया । लालचन्द ने जेट प्रवेश परीक्षा में राजस्थान में यह स्थान प्राप्त करके एग्रिपोइंट जेट इंस्टीट्यूट के साथ साथ अपने गाँव नापासर का नाम भी रोशन किया है।
इस सफलता पर ग्रामवासियों ने उन्हें बधाइयाँ दी एंव उज्जवल भविष्य की कामना की !

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26