लखाणी की सराहनीय पहल, हर ओर हो रही है वाहवाही, पढि़ए पूरी ख़बर - Khulasa Online लखाणी की सराहनीय पहल, हर ओर हो रही है वाहवाही, पढि़ए पूरी ख़बर - Khulasa Online

लखाणी की सराहनीय पहल, हर ओर हो रही है वाहवाही, पढि़ए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हरियाली अवामस्या पर सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चैरीटेबल ट्रस्ट नापासर द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा यह संकल्प लिया कि पौधों को बच्चे की तरह रक्षा व संरक्षण करेंगे। अब तक यह ट्रस्ट द्वारा हजारों की संख्या में पौधे लगा चुकी है। लखाणी ट्रस्ट की इस सराहनीय पहल की हर ओर वाहवाही हो रही है। ट्रस्ट के किशनलाल लखाणी की सभी जन से अपील है कि जिंदगी में एक पौधा जरूर लगायें। अगर एक व्यक्ति एक पौधा लगाने का संकल्प लें तो पर्यावरण की अलग ही तस्वीर होगी।

ज्ञात रहे कि गाढ़वाला से नापासर के बीच में वृक्ष दिखाई देते है जो इसी ट्रस्ट द्वारा लगाये गए है। इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर की सुविधा भी काफी समय से दी जा रही है और हर सप्ताह के अंतिम दिन नि:शुल्क होम्यपौथिक की दवाईयां भी मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है , जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26