लेडी डॉन अनुराधा की परबतसर जेल में सट्टा कारोबारी एसडीएम की मौजूदगी में शिनाख्त हुई - Khulasa Online लेडी डॉन अनुराधा की परबतसर जेल में सट्टा कारोबारी एसडीएम की मौजूदगी में शिनाख्त हुई - Khulasa Online

लेडी डॉन अनुराधा की परबतसर जेल में सट्टा कारोबारी एसडीएम की मौजूदगी में शिनाख्त हुई

नागौर। लेडी डॉन अनुराधा को 3 दिन पहले रविवार को राजस्थान की कुचामन पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। इसके बाद सोमवार शाम उसे परबतसर सब जेल की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज बुधवार को सट्‌टा कारोबारी को धमकाने और फायरिंग मामले में अनुराधा की शिनाख्त परेड की गई। सट्टा कारोबारी ने कुचामन की मौजूदगी में लेडी डॉन अनुराधा की शिनाख्त भी कर दी। अब इसके बाद कुचामन पुलिस ने तुरंत ही कोर्ट में एप्लिकेशन फ़ाइल कर उसका पुलिस रिमांड भी मांग लिया है।
नागौर के परबतसर सब जेलर निसार मोहम्मद ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे कुचामन पुलिस अनुराधा चौधरी को न्यायिक हिरासत में सौंप दी थी। अभी उसे जेल के महिला वार्ड में हत्या के आरोप में बंद दो महिला बंदियों के साथ रखा गया था। इसके बाद अब आज बुधवार सुबह 11 बजे कुचामन पुलिस सट्‌टा कारोबारी सुनील गौड़ को लेकर परबतसर सब जेल पहुंची। कुचामन स्ष्ठरू की मौजूदगी में हुई शिनाख्त परेड में सट्‌टा कारोबारी गौड़ ने अनुराधा चौधरी की शिनाख्त भी कर दी। सब जेलर निसार मोहम्मद ने बताया कि अब संभव है कि कुचामन पुलिस आज इसका इसका पुलिस रिमांड ले लेगी।
एक साल पहले सट्टा कारोबारी को धमकाने के मामले में हुई लेडी डॉन की शिनाख्त परेड
आर्थिक तंगी और बिखरते गिरोह के आपराधिक साम्राज्य के चलते राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने एक साल पहले कुचामन शहर के सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ को वीडियो कॉल कर धमकाया था। रुपयों की डिमांड भी की थी, लेकिन सुनील ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। 4 महीने बाद लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने गुर्गे भेज उसके घर के बाहर फायरिंग करा दहशत फैलाई थी। सूत्रों की मानें तो इस गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद थी। इसे लेकर सट्टा कारोबारी ने दो मामले दर्ज कराए थे। इन्ही मामलों को लेकर उसकी शिनाख्त परेड हुई है।
लेडी डॉन की कस्टडी से बढ़ गई थी जेल प्रशासन की मुश्किलें
जेल प्रशासन की यहां मुश्किल बढ़ गई है। अनुराधा जिस जेल में बंद है, वह परबतसर (नागौर) की सब जेल है। यह उसी इलाके में है, जहां से 6 साल पहले 3 सितंबर 2015 को आनंदपाल फरार हो गया था। इसी इलाके में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के 15 से ज्यादा बदमाश साथियों ने पुलिस बस पर फायरिंग कर उसे छुड़ा ले गए थे। करीब 21 महीने की फरारी के बाद 24 जून 2017 में राजस्थान के चूरू जिले के मालासर में हुए पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल मारा गया था।
इसके चलते जेल प्रशासन बस शिनाख्त परेड का इंतजार था। सिक्योरिटी को देखते हुए अब अगर अनुराधा को पुलिस रिमांड पर नहीं भेजा जाता है तो जेल प्रशासन उसे अजमेर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी कर चुका है। अधिकारियों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सहारनपुर से पकड़ा था
25 दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात गैंगस्टर और पति काला जठेड़ी के साथ लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय लेडी डॉन के पास से पिस्टल और जठेड़ी के पास रिवॉल्वर बरामद की गई थी। 14 दिन की पुलिस पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26