किरण की हत्या कर शव डिग्गी में डालने का आरोप

किरण की हत्या कर शव डिग्गी में डालने का आरोप

बीकानेर। छत्तरगढ़. विवाहिता की हत्या कर खेत में बनी डिग्गी डालने पर ससुराक्ष पक्ष पर मामला दर्ज करवाया है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतका के पिता बीरबलराम नायक निवासी आवा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी किरण साढ़े तीन साल से चक 6 आरएएम आवा में ससुराल में रह रही थी। पति कालूराम नायक, ससुर बिशनाराम, सास पेमादेवी व देवर नारायणराम ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर 15 अगस्त को किरण को मारकर पानी की डिग्गी में डाल दिया गया। उसकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। पुलिस ने मामला दर्ज इसकी जांच खाजूवाला सीओ देवानन्द को सौंपी है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |