खेत में घुसकर पिलर व तार चोरी कर ले गये - Khulasa Online खेत में घुसकर पिलर व तार चोरी कर ले गये - Khulasa Online

खेत में घुसकर पिलर व तार चोरी कर ले गये

बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में खेत में घुसकर तारबंदी तोडऩे, पिलर व तार चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में व्यास कॉलोनी निवासी समीक्षा डवलपर्स प्रा.लि. के डायरेक्टर लालचंद गौड़ ने तीन नामजद सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी लालचंद ने नाल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि बताया कि कोलायत तहसील में खेत खसरा नम्बर 14 में लगभग 76 बीघा पक्की कृषि भूमि खरीद की हुई है, खरीद के बाद हल्का पटवारी से विधिवत पैमाईश करवाकर खेत के चारों और ताराबंदी लगा दी। इस तारबंदी को 6-7 साल हो गए, तब से लेकर आज दिनांक तक इस खेत पर हमारा कब्जा-काश्त है। परिवादी ने बताया कि इस खेत की चौकीदारी के लिए राजूसिंह नामक व्यक्ति को रखा हुआ है। जिसका फोन आया कि रात को कुछ लोग हमारे खेत में घुस आए और पिलरों को उखाड़कर ले गए।
परिवादी ने बताया कि खेत चौकीदार की इस सूचना पर अगले दिन वह खेत पहुंचा तो देखा कि सत्यनारायण मंदिर के पास नाईयों की गली बीकानेर, हाल कलकत्ता निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुरोहित पुत्र गणेशदास, पवन पुरोहित पुत्र महेशदास निवासी, आचार्य चौक निवासी निर्मल कुमार आचार्य व दो-तीन अन्य ने उसके खेत में लगी तारबंदी को तोड़कर व पिलरों को उखाड़कर ले गए। इन लोगों ने अगले दिन खेत पर कब्जा करने नियत से वापिस पिलर लगाने का प्रयास किया। परिवादी लालचंद ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोपी पवन पुरोहित, राजू पुरोहित, निर्मल कुमार आचार्य व अन्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 447, 427, 379, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआइ भीखसिंह को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26