के.ई.एम.रोड व्यापार एसोसिएशन ने बाजार खोलने की मांग की - Khulasa Online के.ई.एम.रोड व्यापार एसोसिएशन ने बाजार खोलने की मांग की - Khulasa Online

के.ई.एम.रोड व्यापार एसोसिएशन ने बाजार खोलने की मांग की

बीकानरे। कोरोना महामारी के चलते बीकानेर जिला प्रशासन ने पिछले काफी दिनों से केईएम रोड़ कोटगेट पर कफ्र्यू लगाकर बाजार बंद करवाया गया है। लेकिन अब राखी का त्यौहार होने की वजह से बाजार को खुलवाने के लिए केईएम रोड़ एसोसिएशन से जिला कलक्टर प्रतिनिधि मंडल कलक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों को श्याम तंवर, महेन्द्र मोदी, कपिल, नरपत सेठिया, विलियम शर्मा व नन्दू अग्रवाल मौजूद थे। व्यापारियों ने बताया कि इतने दिनों से बाजार बंद होने से बहुत परेशान है वेतन, बिजली का बिल, दुकान का किराया व अन्य खर्चें भुगतने पड़ रहे है और व्यापारियों को अपने स्टाफ को भी सैलरी देनी पड़ रही है। जिससे व्यापारी परेशान है। इस समस्या का समाधान के लिए बाजार को अतिशीघ्र ही खोला जाये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26