कड़ाके की ठडं में लोगों के घरों को तोड़ा - Khulasa Online कड़ाके की ठडं में लोगों के घरों को तोड़ा - Khulasa Online

कड़ाके की ठडं में लोगों के घरों को तोड़ा

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में कई गरीब लोगों को इस कड़ाके की ठंड में घर से बेघर कर दिया गया। इस संबंध में भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज जिला कलेक्ट्रेट से मिला और लोगों घर से बेघर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में रात के समय एसडीएम कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय की जेसीबी मशीनों ने वीर तेजा नगर व गोरखनाथ नगर कॉलोनी में घर बनाकर बैठे लोगों के घर तोडऩे शुरू कर दिया। लोगों को इस कड़ाके की ठंड में घर से बाहर निकाल दिया। सारस्वत ने बताया कि कर्मचारियों ने गरीब लोगों का सामान ट्रॉलियों में भरकर ले गए। पूरी रात इस कड़ाके की ठंड में लोग बिना बिस्तर व कंबल के बैठे रहे। सारस्वत ने बताया कि यह लोग यहां पर करीब बीस वर्षों से रह रहे है, किसी ने रुपए देकर जमीन खरीदी तो किसी ने अपना मकान बना लिया। लेकिन बिना कोई नोटिस-सूचना के लोगों को घर से हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया और बीस वर्षों की मेहनत से बनाए मकान तोडऩे शुरू कर दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26