काली पट्टी बांध चिकित्सा कर्मी मांग रहे इंसाफ महाजन मामला गरमाया - Khulasa Online काली पट्टी बांध चिकित्सा कर्मी मांग रहे इंसाफ महाजन मामला गरमाया - Khulasa Online

काली पट्टी बांध चिकित्सा कर्मी मांग रहे इंसाफ महाजन मामला गरमाया

बीकानेर। महाजन की सीएचसी के फर्मासिस्ट व महिला के बीच का विवाद 5 दिन बीतने पर भी शांत न होने पर मंगलवार से अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने बैठक े ब्लैक रिबन बांधकर काम करके विरोध जताया है। जबकि बुधवार से लूणकरणसर ब्लॉक के समस्त चिकित्सा संस्थानों में सुबह 9 से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। अध्यक्ष डॉ देवेंद्र चौधरी और महासचिव डॉ सी एस मोदी ने बताया कि 7 व 8 फरवरी को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में सुबह 9 से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा ।जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। डॉ सी एस मोदी ने बताया कि संबंधित फार्मासिस्ट के साथ मारपीट करने, सीएचसी में तोडफ़ोड़ करने व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की मांग की पूरी न होने पर संगठन और कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। महाजन निवासी महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र महाजन में तोडफ़ोड़ की व फार्मासिस्ट वरूण धवल के साथ मारपीट की। आरोप है कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा बीच-बचाव करने पर उन्हें व उनके स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दों का इस्तेमाल किया। आरोप है कि दवा वितरण केन्द्र में सामान बिखेर दिया एवं सरकारी कागजात फाड़े एवं आरएमआरएम की नगदी भी साथ ले गए। बताया कि इस प्रकार की घटना से समस्त राजस्थान का चिकित्सक सामुदाय व्यथित है इसलिए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए व उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि समय रहते दोषियों पर कार्यवाही न होने पर और अधिक कड़े निर्णय लेते हुए आंदोलन और तेज किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26