पौधारोपण को लेकर क्या कहा संयुक्त आयकर आयुक्त ने,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online पौधारोपण को लेकर क्या कहा संयुक्त आयकर आयुक्त ने,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

पौधारोपण को लेकर क्या कहा संयुक्त आयकर आयुक्त ने,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर द्वारा संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराड़ू के विशिष्ट आतिथ्य में नापासर क्षेत्र में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन व 500 पौधों से भरी 2 गाडिय़ों को नापासर ग्रामवासियों के आवासों में पौधारोपण के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । ट्रस्ट के संस्थापक ओमनारायण लखाणी ने पूजन करवाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की । ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर कन्हैयालाल लखाणी ने ट्रस्ट के कार्यकलापों से अवगत करवाते हुए बताया कि इस वर्ष अब तक ट्रस्ट द्वारा नापासर व आस पास के गांवों में संकल्प पत्र भरवाकर 738 पौधे लगवाए जा चुके हैं । संयुक्त आयकर आयुक्त ने लखाणी परिवार के इस पुनीत कार्य की बधाई देते हुए इसे आने वाली पीढ़ी के लिए एक अविस्मरणीय सौगात बताया और वृक्षारोपण एवं पर्यायवरण संरक्षण के क्षेत्र में किये गए कार्य अतुलनीय एवं अत्यंत सराहनीय है । विशिष्ट अतिथि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि एक पेड़ लगाने से एक धर्मशाला खोलने जितना पुण्य मिलता है । अतिथि वीरेंद्र किराड़ू ने लखाणी परिवार द्वारा पूरे नापासर सहित आस पास के गांवों में किये गए वृक्षारोपण को इतिहास में याद रखा जाएगा ।
इस अवसर पर किशनलाल मोहता, मनोज सोमाणी, गणेश लखाणी, इंद्र मोहता, अनमोल ओझा, मनोज आसोपा, सुनील छींपा, मनोज लखाणी, सुदेश खत्री सहित नापासर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26