नारी रो सम्मान भूलग्या रामलला रे देश में,दुष्ट आरोपी घूम रहया है दुस्शासन रे वेश में......... - Khulasa Online नारी रो सम्मान भूलग्या रामलला रे देश में,दुष्ट आरोपी घूम रहया है दुस्शासन रे वेश में......... - Khulasa Online

नारी रो सम्मान भूलग्या रामलला रे देश में,दुष्ट आरोपी घूम रहया है दुस्शासन रे वेश में………

बीकानेर। नारी रो सम्मान भूलग्या रामलला रे देश में,दुष्ट आरोपी घूम रहया है दुस्शासन रे वेष में………। जैसे व्यंग्य बाणों से देश व प्रदेश की सरक ार पर कटाक्ष के साथ बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं की पीड़ा को उजागर करती जमनादास कल्ला की रम्मत में वर्तमान हालातों पर जमकर व्यंग्य के प्रहार किये गये है। युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वालों पर प्रहार करते हुए शतरंज चाल्यो जनता रे समझ सूं परमार है,एक दूजे पर दोषारोपण कर रहया मुस्कार है,एक मुद्दों आज भी बेरोजगार है….। युवाओं की पीड़ा को ख्याल के माध्यम से उठाया गया है। यहीं नहीं प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करते हुए बताया गया है कि प्रशासन देर करे है,नेताओं के चक्कर में,सच्चाई भी हार जावें,धनवान रे टक्कर में। लटियाल नाटय एवं कला संस्थान की ओर से कीकाणी व्यासों के चौक में आयोजित इस रम्मत में चौमासे के माध्यम से एक प्रेमी की विरह वेदना को चौमासे के जरिये प्रदर्शित किया गया है। जिसमें प्रेमिका अपने प्रीतम के परदेश जाने के बाद होने वाली स्थितियों का बयां करती है।
प्रीतम परदेशों में बैठा बैठा मौज मनावें
हो थोरी याद सतावें
बरसे चौमासों बीकाणे सुपना थोरा आवैं।
संस्थान के एड मदनगोपाल व्यास ने बताया कि जमनादास कल्ला की स्वांग मैरी रम्मत का मंचन 6 मार्च की रात व 7 मार्च की सुबह होगा। 150 वर्ष पुरानी इस रम्मत की शुरूआत में मां लटियाल का पर्दापण होगा। जिसके बाद म्हारी राय भवानी जागे की स्तुति होगी। सुबह ख्याल व चौमासा के माध्यम से वर्तमान परिस्थितियों पर करारे व्यंग्य किये जाएंगे। बाद में राधा के संग कृष्ण पुष्पों की होली खेलेंगे।
ये कलाकार करेंगे मंचन
रम्मत के संरक्षक किशनलाल ओझा ने बताया कि रम्मत में एड मदनगोपाल व्यास,शत्रुघ्न,रामकिशन,सूर्य प्रकाश,मुकेश,प्रेमनारायण चूरा,दिनेश,रवि,शानू,मयूर,मनमोहन,आयो,परमेश्वर,कान्हा,राजाबाबू,छोटू,गोविन्द,गौरव,गोपाल,मनीष,भोले भाग लेंगे। वहीं नगाड़े पर संगत बंटी ओझा करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26