जैन सामायिक फेस्टिवल उत्सव 5 जनवरी को होगा - Khulasa Online जैन सामायिक फेस्टिवल उत्सव 5 जनवरी को होगा - Khulasa Online

जैन सामायिक फेस्टिवल उत्सव 5 जनवरी को होगा

नोखा । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर रविवार 5 जनवरी को पूरे देश में एक साथ प्रात: 9 से 10 बजे एक समय पर जैन सामायकि फेस्टिवल उत्सव विश्व मैत्री का आयोजन किया जायेगा। अलग-अलग स्थानकों, सभा भवनों, उपासरों में एक साथ श्रद्धालु सामायिक करेंगे जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा। उत्सव के लिए नोखा में भी तेरापंथ योग परिषद् तैयारी कर रही है। परिषद के अध्यक्ष मनोज घीया, निर्मल चौपड़ा, महावीर मालू, ओमप्रकाश गोलछा पूरी टीम के साथ घर घर स पर्क करके अधिकाधिक सं या में शामिल होने की अपील कर रहे है। महासभा प्रभारी इन्दरचंद बैद कवि ने बताया कि तेरापंथ भवन में साध्वी राजीमती, अभिनव सामायिक का अ यास करवायेंगी। यह आयोजन आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष जिसे ज्ञान चेतना वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है के उपलक्ष में हो रहा है।
गया। संस्था के अध्यक्ष पूनमचंद तंवर और मंत्री श्याम सुन्दर भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्याम सुन्दर भाटी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वस मति से प्रस्ताव लेकर महात्मा ज्योति बा फूले और सावित्री बाई फूले को मरणोपरान्त भारत रत्न से अंलकृत किये जाने की मांग की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26