जहरीला चारा खाने से 65 गायों की मौत, मामला दबाने का प्रयास

जहरीला चारा खाने से 65 गायों की मौत, मामला दबाने का प्रयास

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ की गौशाला में एक ही दिन में 62 गायों की अकाल मौत का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। गौशाला पहुंची सेरूणा पुलिस थाना इंचार्ज श्यामसुंदर से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दुलचासर गांव स्थित गौशाला में जहरीला चारा खाने से अब तक 62 गायों की अकाल मौत हो चुकी है, वहीं बड़ी मात्रा में गाये बीमार हो गई। बीमार सभी गायों को इलाज दिया गया, जहां फिलहाल सभी स्वस्थ बताई जा रही है। थानाधिकारी श्यामसुंदर से मिली जानकारी के अनुसार इस गौशाला के संचालक दुलचासर के सुंंदरलाल नाम व्यक्ति ही करता है, जो कि फिलहाल गौशाला में ही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह इस जहरीले चारे को खाने के बाद22 गायें की मौत हुई थी, जिसके बाद मामले को दबाने के लिए सभी मृतक गायों को ठिकाने लगा दिया गया, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे, लेकिन गौशाला में गायों की मौतें बढ़ती गई और पहले 22, उसके बद 35 और अब 62 तक ये संख्या पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही मौके पर सामाजिक संगठन आदि पहुंच गए, उसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |