इंटरव्यू में शामिल ही नहीं हुए, फिर भी शिक्षा निदेशालय में मिली पोस्टिंग - Khulasa Online इंटरव्यू में शामिल ही नहीं हुए, फिर भी शिक्षा निदेशालय में मिली पोस्टिंग - Khulasa Online

इंटरव्यू में शामिल ही नहीं हुए, फिर भी शिक्षा निदेशालय में मिली पोस्टिंग

बीकानेर। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत आठ कनिष्ठ सहायकों का पदस्थापन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में किया गया है। इनका पदस्थापन 7 जनवरी-2019 को मंत्रालयिक संवर्ग के रिक्त पदों को भरने के लिए हुए वॉक इन इंटरव्यू और साक्षात्कार समिति की अनुशंषा पर किया गया है। जबकि इनमें से दो कनिष्ठ सहायक इन इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए थे। कारण, राउमावि-राजेडू और राआउमावि पूगल बीकानेर में कार्यरत दोनों कनिष्ठ सहायकों के नियुक्ति आदेश ही 25 फरवरी, 2019 को डीईओ माध्यमिक की ओर से जारी किए गए है। नियुक्ति से पहले वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर इन दो कनिष्ठ सहायकों का चयन शिक्षा निदेशालय में चर्चा का विषय बना हुआ है। माध्यमिक शिक्षा िनदेशक की ओर से 14 अगस्त, 2019 को आठ कनिष्ठ सहायकों के पदस्थापन आदेश जारी किए है। सभी आठ कनिष्ठ सहायकों को तत्काल शिक्षा निदेशालय में पदस्थापन के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26