दसवीं बोर्ड परिणाम में भी 'द इजी ट्रिक्स संस्थान' ने पहले ही साल में ही बजाया डंका - Khulasa Online दसवीं बोर्ड परिणाम में भी 'द इजी ट्रिक्स संस्थान' ने पहले ही साल में ही बजाया डंका - Khulasa Online

दसवीं बोर्ड परिणाम में भी ‘द इजी ट्रिक्स संस्थान’ ने पहले ही साल में ही बजाया डंका

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर में स्थित ‘द इजी ट्रिक्स एज्युकेशन पॉइंट’ के छात्रों ने अपने पहले ही वर्ष में आर.बी.एस.ई. द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण बीकानेर क्षेत्र में डंका बजाया है । संस्थान की छात्रा सानिया ने 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ ही गणित विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किये है । इसके अलावा प्रियंका बिश्नोई ने 86.17 प्रतिशत तथा हिंदी में 97, ओमप्रकाश बारूपाल ने 86प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ ही गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर पहले ही वर्ष में कभी ना टूट सकने वाला रिकॉर्ड बनाया है । इसके अलावा नेहा कँवर ने 82.67 प्रतिशत तथा गणित में 95 अंक प्राप्त किये हैं । अन्य विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थियों 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान और अपने परिजनों को गौरवान्वित किया है ।इससे पूर्व भी संस्थान की छात्रा कनक सिंघल ने सी.बी.एस. ई. द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 98 अंक तथा राजस्थान बोर्ड के द्वारा घोषित 12वीं वाणिज्य वर्ग में भी संस्थान की छात्रा किरण सियाग ने व्यवसाय प्रबन्ध में 100 में से 95, लेखाशास्त्र में 100 में से 90 तथा अंग्रेजी में भी 100 में से 90 अंक प्राप्त किये। संस्थान के निदेशक अभिषेक दैया ने बताया कि हमारा संस्थान एक मात्र ऐसा संस्थान जहाँ पर 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक की स्कूलिंग के साथ साथ कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध है । साथ ही संस्थान में नियमित रूप से प्रत्येक विषय की कक्षायें लगने के साथ-साथ टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होता है। इसके साथ ही निदेशक ने बताया कि यह रिजल्ट तो अभी संस्था का आगाज है, आने वाले वर्षों में संस्थान अपने योग्य और दक्ष शिक्षकों के माध्यम से ना केवल बीकानेर जिले में बल्कि सम्पूर्ण बीकानेर सम्भाग में अपना परचम फहरायेगा ।निदेशक ने बताया कि संस्थान द्वारा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है । संस्थान द्वारा 31 जुलाई 2020 तक प्रवेश लेने पर प्रथम 20 विद्यार्थियों को फीस में छूट का प्रावधान रखा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26