कड़कड़ाती ठंड में इतने यात्री बढ़े कि रेल्वे को इन 14 ट्रेन में बढ़ाने पड़े डिब्बे - Khulasa Online कड़कड़ाती ठंड में इतने यात्री बढ़े कि रेल्वे को इन 14 ट्रेन में बढ़ाने पड़े डिब्बे - Khulasa Online

कड़कड़ाती ठंड में इतने यात्री बढ़े कि रेल्वे को इन 14 ट्रेन में बढ़ाने पड़े डिब्बे

जयपुर। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 14 ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी जनवरी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार प्रतीक्षा सूची बढ़ती जा रही थी, इसी कारण डिब्बों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया गया।
1. गाड़ी संख्या 19329—19330, इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस इंदौर से 1 से 31 जनवरी और उदयपुर से 2 जनवरी से एक फरवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
2. गाड़ी संख्या 19263—19264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस पोरबंदर से 4 से 28 जनवरी तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 6 से 30 जनवरी तक एक 1 थर्ड एसी डिब्बा
3. गाड़ी संख्या 19269—19270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस पोरबंदर से 2 से 31 जनवरी तक और मुज्जफरपुर से 5 जनवरी से तीन फरवरी तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा
4. गाडी संख्या 22931—22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 3 से 31 जनवरी तक और जैसलमेर से 4 जनवरी से एक फरवरी तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
5. गाडी संख्या 22933—22934, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 6 से 27 जनवरी तक और जयपुर से 7 से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय शयनयान डिब्बे।
6. गाडी संख्या 19027—19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 4 से 25 जनवरी तक और जम्मूतवी से 6 से 27 जनवरी तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
7. गाडी संख्या 22949—22950, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 1से 29 जनवरी तक और दिल्ली सराय से 2 से 3 जनवरी तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय शयनयान डिब्बा।
8. गाडी संख्या 19055—19056, वलसाड-जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस वलसाड से 7 से 28 जनवरी तक और जोधपुर से 8 से 29 जनवरी तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा।
9. गाडी संख्या 19401—19402, अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 6 से 27 जनवरी तक और लखनऊ से 7 से जनवरी तक एक थर्ड एसी व एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा
10. गाडी संख्या 19407—19408, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 2 से 30 जनवरी तक और वाराणसी से 4 जनवरी से एक फरवीर तक एक थर्ड एसी, एक द्वितीय शयनयान डिब्बा
11. गाडी संख्या 19403—19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 7 से 28 जनवरी तक और सुल्तानपुर से 8 से 29 जनवरी तक एक थर्ड एसी व एक द्वितीय शयनयान डिब्बा
12. गाडी संख्या 19409—19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 2 से 31 जनवरी तक और गोरखपुर से 4 जनवरी से 2 फरवरी तक एक थर्ड एसी व एक द्वितीय शयनयान डिब्बा
13. गाडी संख्या 19415—19416, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 5 से 26 जनवरी तक और श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 7 से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी व एक द्वितीय शयनयान डिब्बा
14. गाडी संख्या 19579—19580, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस राजकोट से 2 से 30 जनवरी तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 से 31 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26