आर्मी विभाग में जोईनिग के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी - Khulasa Online आर्मी विभाग में जोईनिग के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी - Khulasa Online

आर्मी विभाग में जोईनिग के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी

बीकानेर। आर्मी विभाग में जोईनिग के नाम पर एक युवक ने दो युवकों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का मामला महाजन थाना क्षेत्र के जैतपुर से सामने आया है। महाजन सीआई ईश्वर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार शर्मा तत्कालिन निवासी जैतपुर व विकास तत्कालिन निवासी जैतपुर ने जैतसर के दो युवकों को आर्मी में भर्ती करवाने के बहाने फर्जी जोइनिंग लेटर जारी कर पांच-पांच लाख रुपए ठग लिये। सीआई से मिली जानकारी यह वहीं प्रेम कुमार है जिसको कुछ दिनों पहले ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह आरोपी जैतपुर में जमीन लेकर अपना घर बनाकर रह रहा था। जिसने खुद को आर्मी में कर्नल बताकर जैतपुर के दो युवकों को ठगी का शिकार बना लिया। इस मामले में जैतपुर निवासी मनीरामदास पुत्र भागदास स्वामी ने प्रेम कुमार शर्मा व विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 465, 471, 468 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सीआई ईश्वरसिंह कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26