बीकानेर में डिम लाईटों के कैबिनों में होती है अय्याशी व नशाखोरी,जिम्मेदार मौन - Khulasa Online बीकानेर में डिम लाईटों के कैबिनों में होती है अय्याशी व नशाखोरी,जिम्मेदार मौन - Khulasa Online

बीकानेर में डिम लाईटों के कैबिनों में होती है अय्याशी व नशाखोरी,जिम्मेदार मौन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में डिम लाईटों के कैबिनों में अय्याशी व नशाखेरी हो रही है। जिम्मेदार मौन है, नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। किशोरवय उम्र की युवक-युवतियों से जुड़े होने के कारण पुलिस भी सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखते हुए बिना कार्यवाही ही निपटा देती है । हैरान करने वाली बात तो यह है कि बिना किसी शासकीय अनुमति के यह कैफे चल रहे है। सूत्रों से पता चला है कि यह कैफे पुलिस की सह पर चल रहे है। इस बारे में सामाजिक संगठनों की ओर से अनेक बार मांग उठाई जाती है लेकिन पुलिस ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई।
शहर की पॉश कॉलोनियों समेत प्रमुख स्थलों पर चल रहे इन कैफे बारों की पड़ताल करने पर सामने आया कि ज्यादातर कैफे बार में छोटे-छोटे कैबिन बने हुए है, कई केबिनों में हिडन कैमरे भी गले हुए है। इन कैफे लडक़े-लड़कियों ने इन कैफे बार को अय्याशी व नशाखोरी का ठिकाना बना रखा है। शहर में कैफे बार का बढ़ता चलन नई पीढ़ी को बर्बादीका कारण बन रहा है। पता चला है कि जय नारायण व्यास कॉलोनी में कई कैफ बार बेधडक़ संचालित जिनमें अय्याशी के कैबिन बने हुए है। इन कैबिनों में बेड्स लगे हुए है। इसके अलावा पवनपुरी, मुक्ताप्रसाद, जयपुर रोड समेत अनेक कॉलोनियों में कैफे बार चल रहे है। पता चला है कि इन कैफों में अय्याशी के साथ नशाखोरी के उत्पाद भी मुहैया कराये जा रहे है।
आखिर यह कैफे किसकी सरपस्ती में चल रहे है, इस पर क्यों कार्यवाही नहीं हो रही है। यह बहुत ही गंभीर जांच का विषय है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26