बीकानेर का पहला निःशुल्क कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर ‘सब’ का उद्घाटन - Khulasa Online बीकानेर का पहला निःशुल्क कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर ‘सब’ का उद्घाटन - Khulasa Online

बीकानेर का पहला निःशुल्क कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर ‘सब’ का उद्घाटन

बीकानेर । बीकानेर के पहले निःशुल्क ‘स्टूडेंट् एडवाइजरी ब्यूरा’े (सब) का उद्घाटन राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, राजस्थान विश्वविद्यालय के सब डायरेक्टर कॅरिअर काउन्सलर डॉ. दीपक सक्सेना, प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अभिषेक सुराणा तथा उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा के आतित्थय में सथानीय करणी नगर स्थित बीपीएस स्कूल में सम्पन्न हुआ। बीपीएस सोसायटी द्वारा संचालित इस निःशुल्क कॅरिअर काउंसलर सेंटर की स्थापना पर बीकानेर के शिक्षा,उद्योग, समाज सेवा तथा विद्यार्थी वर्ग ने उपस्थित हो कर इस कार्य का सराहा।सब के उद्घाटन अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बीकानेर मे इस तरह के सेंटर की महती आवश्यकता थी, बीपीएस सोसायटी ने यह नेक कार्य कर बीकानेर के विद्यार्थी वर्ग को एक अच्छी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भटकाव की स्थिति में न रहे इस हेतु यह सेंटर एक उपयोग साबित होगा। उन्होंने बीपीएस संस्थान का साधुवाद करते हुए कहा कि यह सेंटर विद्यार्थी के कॅरिअर मार्गदर्शन में सहयोगी बनकर उनके जीवन को सफल बनाएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि युवा प्रशिक्षु आई.ए.एस. अभिषेक सुराणा ने कहा कि लगन व इच्छा शक्ति से सफलता प्राप्त की जा सकती है, इसलिए विद्यार्थी अपने लक्ष्य के लिए लगन व इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किताबे पढ़ते रहनी चाहिए क्योंकि पढ़ने की आदत विद्यार्थी में होनी चाहिए तभी वह सफल हो सकता है। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के सब डायरेक्टर डॉ. दीपक सक्सेना कॅरिअर काउंसलिंग की वर्तमान समय में गंभीरता बताते हुए कहा कि काउंसलिंग के माध्यम से युवा की इच्छा शक्ति का जाना सकता है। उन्होंने आजकल युवा की इच्छा शक्ति जानने के लिए विभिन्न तकनीकों व टेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि उनके अनुरूप उनकों गाइड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी स्तर पर सब का कार्य करना बहुत सराहनीय कार्य है।बीपीएस के चैयरमेन डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने उद्घाटन भाषण देते हुए कहा  कि बीपीएस सोसायटी द्वारा सामाजिक सरोकार व छात्र हितों के मद्देनजर इस निःशुल्क कॅरिअर मार्गदर्शन सेंटर ‘स्टूडेंट्स एडवाइजरी ब्यूरो’ (सब) का शुभांरभ करणी नगर स्थित बीकानेर पब्लिक स्कूल के परिसर में किया गया। उन्होंने बताया कि इस सब सेंटर के माध्यम से बीकानेर का कोई भी विद्यार्थी अपन कॅरिअर संबंधित मार्गदर्शन निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। डॉ. गुप्ता ने उपस्थित सभी आगुन्तकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी इस शुभ कार्य के लिए उपस्थित हुए, आप सब का साधुवाद। इस अवसर पर कन्हैयाला बोथरा, बीपीएस संस्थान के कंुजबिहारी गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।सब के डायरेक्टर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने इस सेंटर के बारे में बताते हुए कहा कि  सब के अंतर्गत राष्ट्र्ीय व अंर्तराष्ट्र्ीय स्तर के प्रसिद्व अनेकानेक शिक्षाविदों एवं विदवानों द्वारा समय-समय पर कॅरिअर गाइडेंस दी जाएगी। सब द्वारा कॅरिअर गाइडेंस के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी स्कॉलरशिप, लेटेस्ट कोर्स इंफोरमेंशन, जॉब फेअर, महाविद्यालय चयन इत्यादि छात्र हितों की जानकारी विद्यार्थी को उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि सब के उद्घाटन अवसर पर बीकानेर के शिक्षा, उद्योग, समाज सेवा तथा विद्यार्थी वर्ग के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े हुए रामपुरिया कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन, डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित, डॉ. चक्रवर्तीनारायण श्रीमाली, रामपुरिया लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनंत जोशी, होम सांइस कॉलेज की डॉ. विमला डुकवाल, डॉ. दीपाली धवन, डॉ. बी.एम. खत्री, डॉ. शशि वर्मा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. राजशेखर, डॉ. नमामी शंकर, डॉ. अशोक व्यास, डॉ. नवेन्दु खत्री, व्याख्याता भगवती सोनी, मल्लिका, अरूण व्यास, कुलदीप शर्मा चिराग परमार, बृजेश शर्मा, के.बी. साजू, मनोज व्यास, उद्योग जगत के गुलाब गहलोत, राजाराम धारणिया के रामरतन धारणिया, गजेन्द्र सिंह, समाज सेवा से जुड़ी सविता गौड़, बनवारी शर्मा, गणेश गुप्ता, खेल जगत के मगन बिस्सा, आई.टी. एकस्पर्ट सुरेन्द्र सिंह ईन्दा, इंजी. मीनाक्षाी कल्ला तथा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पैपा से संबंधित विभिन्न स्कूलो के प्राचार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों के साथ विद्यार्थी वर्ग उपस्थित थे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26