अगर आप जा रहे है पुनरासर तो इस रूट से पड़ेगा जाना - Khulasa Online अगर आप जा रहे है पुनरासर तो इस रूट से पड़ेगा जाना - Khulasa Online

अगर आप जा रहे है पुनरासर तो इस रूट से पड़ेगा जाना

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर हनुमान मंदिर में भरने वाला वार्षिक मेला सात सितम्बर को भरेगा। जिसके लिये पैदल जातरूओं की रवानगी शुरू हो गई है। बाबा के जैकारों के साथ हाथ में लाल ध्वजा लिये हर आयु वर्ग के भक्त पवनपुत्र की हाजरी लगाने के लिये चल पड़ है। जिनकी सेवाओं के लिये अनेक सेवा संगठनों ने भी कमर कसते हुए सेवा शिविर लगा रखे है।
वाहनों के लिये प्रवेश निषेध
श्रद्वालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रति वर्ष की तरह इस बार भी यातायात पुलिस ने एक तरफा रास्ता करते हुए दुपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। यातायात सीआई प्रदीप चारण के अनुसार वाहन से जाने वाले श्रद्वालुओं के लिये हल्दीराम प्याऊ से ट्रैफिक को नापासर रोड़ की तरफ ड्राइवर्ट किया गया है, जो कि गुंसाईसर में निकलेगा। हल्दीराम प्याऊ से लेकर गुंसाईसर तक नो-व्हीकल-जोन रहने के कारण वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि पैदल यात्रियों को परेशानी न हो। वहीं पदयात्रियों की सेवा में जाने वाले वाहनों को यातायात पुलिस की ओर से पास जारी किये गये है। उधर पुनरासर में निज मंदिर से आधा किमी दूर तक बसों व अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्वालुओं के सैलाब को देखते हुए सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को जयपुर रोड से सेरूणा तक लगाया गया है। तो राउण्ड द क्लॉक डयूटी पर तैनात रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26