किसानों के हक में फैसला नहीं तो बुरे दिन देखेगी सरकार - Khulasa Online किसानों के हक में फैसला नहीं तो बुरे दिन देखेगी सरकार - Khulasa Online

किसानों के हक में फैसला नहीं तो बुरे दिन देखेगी सरकार

बीकानेर। किसान नेता भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट चौधरी रमेश दलाल के नेतृत्व में वार्ता सफल रही कल से धरने को ओर बड़ा रुप देंगे।आज जयपुर में अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के ऐडवोकेट रमेश चौधरी के नेतृत्व में जयपुर में 13 सदस्य किसान प्रतिनिधिमण्डल की वार्तालाप सकारात्मक रही सुप्रीम कोर्ट के ऐडवोकेट चौधरी रमेस दलाल के नेतृत्व में वीनू गुप्ता के साथ सचिवालय में वार्ता सफल रही। सभी बिन्दुओ पर अध्ययन करके सभी अधिकारियों ने किसान के हित में फैसला लेने का आश्वासन दिया। किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि समय रहते सरकार ने किसानो कि मांगो पर जल्दी से किसानों के हक में फैसला नहीं लिया गया तो सरकार को बह़ुत बूरे दिन देखने पङ़ेगें ओर अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही करेंगे। जिन्होने जो अवार्ड गलत बनाया है ओर जो कोई भी घटना होगी उसकी जिम्मेदारी सरकार की होंगी।
वार्ता में पांचू प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछीया, बीकानेर संघर्ष समिति अध्यक्ष छोगाराम तर्ड, हनुमानगढ अध्यक्ष दिलीप छिंपा ,हाजाराम सरपच, दिपसिह, तनसिंह हाजाराम, गूजरात राकेश बिशनोई ,भोलाराम प्रजापति , बदरीदान नरपूरा,कुपाराम आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26