'मैं नहीं आप के भाव से करें सेवा - Khulasa Online 'मैं नहीं आप के भाव से करें सेवा - Khulasa Online

‘मैं नहीं आप के भाव से करें सेवा

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ
बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर स्थल महाविद्यालय की रासेयो ईकाई द्वारा गोद लिए गए गाँव श्रीरामसर के हर्षोल्लाव तालाब को रखा गया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश ओझा ने बताया कि प्रथम दिन मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बि_ल बिस्सा एवं महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. बि_ल बिस्सा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के आदर्श वाक्य ”मैं नहीं आपÓÓ के आधार पर एन.एस.एस. वर्ष 1969 से निरन्तर जारी है जिसका प्राथमिक उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थी का व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण करना है। समिति के अध्यक्ष ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना की आवश्यकता एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों को एन.एस.एस. से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा कार्यक्रम हैं जो स्वैच्छिक समुदाय सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र विकास के प्राथमिक उद्देश्य से जारी किया गया और समय बीतने के साथ-साथ वर्तमान में अखिल भारतीय कार्यक्रम के रूप में स्थापित है।
संचालन करते हुए महाविद्यालय व्याख्याता लियाकत अली ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय लोगों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जनजागृति के साथ-साथ साक्षरता, श्रमदान, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, जनजागृति रैलियाँ, सामाजिक सौहाद्र्र, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण, देश भक्ति आदि से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का स ंचालन किया जाएगा। इसके पश्चात् रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा शिविर स्थल हर्षोल्लाव तालाब पर श्रमदान भी किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26