सैकड़ों लोगों ने पिया आयुर्वेदिक काढ़ा - Khulasa Online सैकड़ों लोगों ने पिया आयुर्वेदिक काढ़ा - Khulasa Online

सैकड़ों लोगों ने पिया आयुर्वेदिक काढ़ा

बीकानेर। पवनपुरी स्थित आयु मंत्रा आयुर्वेद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचारी वा गैर संचारी बीमारियों के बचाव हेतु डॉ प्रीति गुप्ता द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया जिसमे 918 लोगों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा पिकया गया। डॉक्टर गुप्ता ने बताया आयुर्वेद के द्वारा बीमार ही ना हो इसके लिए इस तरह के नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इस काढ़े में गिलोय हंसराज मुलहठी, केसर खतमी तुलसी ,सौठ, अडूसा निर्गुंडी आदि जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़ा लोगों को पिलाया गया ।आज के युग में वायरस और बैक्टीरिया के कारण बीमारियां बहुत बढ़ रही है और यह प्राणघातक सिद्ध हो रही हैं और इनका इलाज भी अभी तक संभव नहीं हो पा रहा है। अति प्राचिनतम भारतीय चिकित्सा पद्ति से बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। शिविर में डॉ गजेंद्र सिंह तंवर, सुमन भाटिया,रमेश वर्मा,संजय जैन,वीरेंद्र भाटिया,गोलूराम,रजनी कालरा आदि ने अपना सहयोग दिया। डॉ विमला डुकवाल ने उपस्तिथ लोगों को काढ़ा पिलाकर शिविर का उद्घाटन किया। साथ में डॉ भगवती संत भी उपस्थित थी । मोहिनी गुप्ता ने बताया ये नि:शुल्क शिविर पवन पूरी स्तिथ आयु मंत्रा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 17 मार्च तक सुबह 9बजे से 12 बजे तक लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26