बाफना स्कूल में 90प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया - Khulasa Online बाफना स्कूल में 90प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया - Khulasa Online

बाफना स्कूल में 90प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया

खुलासा न्यूज बीकानेर। बाफना स्कूल में कक्षा 10 के सीबीएसई के परिणाम के अंतर्गत 90त्न से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें जाने-माने उद्योगपति श्री राजकरण पुगलिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। विद्यालय के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि इस अवसर पर बोर्ड परिणाम में स्कूल टॉपर रहे लोकेश मेहनोत को विद्यालय की तरफ से 5100 रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत कर, सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित करने का कार्य किया, जिनके कारण ही10 वीं कक्षा का परिणाम बेहद शानदार रहा। इस अवसर पर श्री राजकरण पुगलिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कठिन समय में भी विद्यार्थियों और शाला शिक्षकों के मिले-जुले प्रयासों एवं परस्पर सहयोग के कारण शाला का 10वीं बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा, इसके लिए सभी को बधाई। सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने श्री पुगलिया का स्वागत किया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26