हिस्ट्रीशीटर ने चारे के अन्दर छिपाये हथियार - Khulasa Online हिस्ट्रीशीटर ने चारे के अन्दर छिपाये हथियार - Khulasa Online

हिस्ट्रीशीटर ने चारे के अन्दर छिपाये हथियार

बीकानेर/चूरु। दुधवाखारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर पथराव एवं गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित का अवैध हथियार गांव चिमनपुरा के एक मकान में बरामद किया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने जयवीर जाट के पीछे बने बाड़े में चारे के अन्दर प्लास्टिक की थैली में छिपाया था। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी एचएस मुकेश कुमार का अवैध हथियार गांव चिमनपुरा निवासी जयवीर के घर में फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जयवीर के मकान में दबिश देकर हथियार को बरामद किया।पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।पथराव में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि 11 मार्च को पुलिस दूधवा थाना क्षेत्र के एचएस मुकेष कुमार को गिरफ्तार करने के लिए गांव के ही जयवीर के मकान में दबिष दी थी तथा दो गाडिय़ों में सवार होकर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मकान में दबिश देकर एचएस मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया तथा दो गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं आरोपी के छुड़ा लिया। जिसके कारण आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने जयवीर के मकान में दबिश देकर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26