खेत में फेंके जाने थे हेरोइन पैकेट उसका चाचा व दो साथी राउंडअप, खुद हुआ फरार - Khulasa Online खेत में फेंके जाने थे हेरोइन पैकेट उसका चाचा व दो साथी राउंडअप, खुद हुआ फरार - Khulasa Online

खेत में फेंके जाने थे हेरोइन पैकेट उसका चाचा व दो साथी राउंडअप, खुद हुआ फरार

श्रीगंगानगर। दुल्लापुर कैरी के सामने अंतररराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन तस्करी के प्रयास को नाकाम करने के मामले में बीएसएफ ने हिंदुमलकोट थाना एरिया के चार लोगों को नामजद करवाया है। इनमें से तीन को पुलिस ने बीएसएफ के सहयोग से राउंडअप कर लिया है जबकि एक फरार हो गया है। इस हेरोइन तस्करी की घटना के तार जोड़कर खुलासे को पुलिस, बीएसएफ और अन्य खुफिया एजेंसियां लगी हुई हैं। बीएसएफ की 125वीं बटालियन के मदनलाल उप चौक के कंपनी कमांडर रविंद्रप्रतापसिंह की ओर से दिए गए परिवाद पर हिंदुमलकोट थाने में दुल्लापुर कैरी निवासी सतनामसिंह पुत्र रेशमसिंह रायसिख, उसके चाचा मुख्तयारसिंह रायसिख पुत्र बग्गासिंह, 3 सी बड़ी निवासी सतनामसिंह पुत्र जोगेंद्रसिंह रायसिख तथा पक्की निवासी बलविंद्रसिंह पुत्र गुरदीपसिंह को इस हेरोइन तस्करी के मामले में नामजद करवाया है।
एसएचओ रामप्रताप वर्मा ने बीएसएफ के सहयोग से तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है जबकि दुल्लापुर कैरी निवासी सतनामसिंह फरार हो गया है। इन तीनों से बीएसएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। फरार हुए आरोपी की तलाश को अलग से टीमें गठित की गई हैं। एएसपी सहीराम बिश्नोई, सीओ ग्रामीण भंवरलाल,बीएसएफ व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों का दिनभर हिंदुमलकोट थाने में कैंप रहा।
तस्करी में अब तक की जांच में चारों आरोपियों की भूमिका सामने आई है
सतनामसिंह, दुल्लापुर कैरी इसके खेत में पैकेट फेंकने थे
जिस जगह रविवार रात 12 बजे पाकिस्तानी तस्करों ने हेरोइन के पैकेट फेंकने थे, वहां तारबंदी के इस पार भारतीय सीमा में इसी की जमीन है। आरोपी तस्करी की वारदात फेल होने के बाद से फरार है। मोबाइल भी बंद कर रखा है।
मुख्तयारसिंह, दुल्लापुर कैरी पैकेट्स खेत से लाने का काम
आरोपी सतनामसिंह का सगा चाचा है। रविवार रात को इसके खेत में सिंचाई बारी थी और मुख्तयारसिंह ही खेत में फसलों को सिंचाई पानी लगा रहा था। तारबंदी के पार से फेंके जाने वाले पैकेट्स को इसी ने तुरंत उठाकर कब्जे में लेने थे।
सतनामसिंह, 3सी बड़ीपंजाब में नेटवर्क चलता है
आरोपी के पंजाब के तस्करों से संबंध है। अकसर पंजाब के तस्करों के साथ मिलता-जुलता रहता है। खुद हेरोइन तस्करी का लोकल नेटवर्क चलाता है। इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच पड़ताल हो रही है। सूत्रों के अनुसार पंजाब में इसने ही हेरोइन सप्लाई करनी थी।
बलविंद्रसिंह, पक्की तस्करों से करवाता था मीटिंग
बलविंद्रसिंह और 3 सी निवासी सतनामसिंह एक साथ काम करते हैं। दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं। बलविंद्रसिंह ने दुल्लापुर कैरी निवासी सतनामसिंह की पंजाब के तस्करों के साथ मीटिंग करवाई थी।
चारों आरोपियों के फोन की कॉल व लोकेशन हिस्ट्री में कई तस्करों के छुपे गहरे राज
जिन चारों आरोपियों को बीएसएफ ने इस हेरोइन तस्करी की वारदात में नामजद करवाया है, उनकी कॉल और लोकेशन हिस्ट्री में बीएसएफ और पुलिस को काफी गहरी जानकारियां हासिल हुई हैं। इसमें पंजाब के हेरोइन तस्करी के गैंग सदस्यों के काफी मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं। हालांकि इनकी छानबीन जारी है और पंजाब के तस्करों की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पुलिस इस मामले में गहराई तक जाकर पूरी गैंग को साफ करने के इरादे से काम पर लगी हुई है।
7 फरवरी की रात दो तस्कर तारबंदी के पास छोड़ भागे हेरोइन पैकेट, क्रॉस फायरिंग हुई
7 फरवरी की रात लगभग 12 बजे मदनलाल उप चौकी एरिया में पाकिस्तानी दो तस्कर हेरोइन की तस्करी करने आए थे। बीएसएफ जवानों को पता चला तो क्रॉस फायरिंग के बीच आरोपी भागने में कामयाब हो गए। लेकिन उनके द्वारा लाया गया हेरोइन का एक पैकेट तारबंदी के निकट ही गिर गया। इसमें एक किलो 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। तस्करों ने तीन राउंड फायर किए थे जबकि जवाबी कार्रवाई ने बीएसएफ ने 6 राउंड फायरिंग की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26