यूपी से जयपुर आ रही बस में लगी भीषण आग, 30 से अधिक लोगों के मरने की आशंका - Khulasa Online यूपी से जयपुर आ रही बस में लगी भीषण आग, 30 से अधिक लोगों के मरने की आशंका - Khulasa Online

यूपी से जयपुर आ रही बस में लगी भीषण आग, 30 से अधिक लोगों के मरने की आशंका

खुलासा न्यूज़, जयपुर। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार शाम गुरसहायगंज से जयपुर जा रही डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। बस में लगभग 60 से अधिक सवारियां बताई जा रही है। हादसे में 30 से अधिक लोगों के मारे की आशंका है। फिलहाल मृतकों व घायलों का आंकड़ा नहीं मिल सका है। घटना के बाद चारों-तरफ अफरा—तफरी का माहौल बना हुआ है। फायर बिग्रेड की कई गाडिय़ां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। देर रात तक आग नहीं बुझाई जा सकी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार रात आठ बजे के आस—पास जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद से जयपुर आ रही बस और ट्रक में भिड़ंत हुई। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। हादसे में बाद पहले ट्रक में आग लगी, उसके बाद बस में। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों के मरने की आशंका है।

शीशे तोड़ कर बाहर आए यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में आग लगने के बाद कई यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर बाहर निकल सके। जिनमें कई लोग झुलस चुके थे। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार अब तक 22 घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया जा चुका है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26