खुद को डॉक्टर बताकर दे दी दवा,अब जिन्दगी पर पड़ रही भारी - Khulasa Online खुद को डॉक्टर बताकर दे दी दवा,अब जिन्दगी पर पड़ रही भारी - Khulasa Online

खुद को डॉक्टर बताकर दे दी दवा,अब जिन्दगी पर पड़ रही भारी

बीकानेर। अपने आप को डॉक्टर बताकर बुखार की दवा देना एक छोलाछाप को भारी पड़ गया। जिसके खिलाफ पांचू थाने में मामला दर्ज हुआ है। जिसमें कक्कू निवासी राजाराम मेघवाल ने आसूसिंह पर बिना पर्ची दवा देने और गलत इन्जेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। मेघवाल ने रपट में बताया कि उसकी भतीजी मोहिनी की बुखार आने पर वह सेफराज मेडिकल स्टोर लेकर गया। जहां उसे आसूसिंह मिला। जिसने अपने आपको बागड़ी हास्पिटल का चिकित्सक बताते हुए बेहतर इलाज की बात कही। आसूसिंह पर विश्वास करते हुए मैनें भतीजी मोहिनी का इलाज आसूसिंह से करवाने पर हामी भर ली। जिसके बाद आसूसिंह मेडिकल स्टोर पर गया और बिना पर्ची तैयार किये मोहिनी को दवा दे दी तथा एक इन्जेक्शन लगाकर रवाना कर दिया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद मोहिनी की तबीयत बिगड़ गई,तो हमने आंसूसिंह को कहा। फिर भी आंसूसिंह चिंता न करने की बात कहता रहा। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर मोहिनीऔर उसे नोखा अस्पताल ले गये। जहां से उसे पीबीएम रैफर कर दिया। जो अब अपनी जिन्दगी से जूझ रही है। पुलिस ने आंसूसिंह के खिलाफ धारा 420,336 के तहत मामला दर्ज किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26