हनुमान चालीसा के पाठों से गुंजा लक्ष्मीनाथ मंदिर - Khulasa Online हनुमान चालीसा के पाठों से गुंजा लक्ष्मीनाथ मंदिर - Khulasa Online

हनुमान चालीसा के पाठों से गुंजा लक्ष्मीनाथ मंदिर

बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ जी पार्क में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठÓÓ का शुभारंभ े प्रात: 8.15 हो गया । समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पाठ के कार्यक्रम का शुभारंभ पूनरासर मन्दिर के पुजारी श्री रोशन जी बोथरा के द्वारा पूनरासर बाबे की जोत से हुआ। दो दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शनिवार को प्रात:8.15 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार होगा। समिति के श्रीरतन तम्बोली ने बताया कि समिति के सीताराम कच्छावा, मनोज सेवग, हरी सोनी, विनोद गौड़, शिवचंद तिवाडी, विजय बागडी, शिव प्रकाश सोनी, राजेश छंगाणी, दयानिधि तिवाड़ी, विनोद महात्मा, हरी प्रकाश जोशी, घनश्याम महात्मा आदि कार्यकर्ताओ ने श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर एवं पार्क परिसर को लाल झण्डियों से सजाया तथा पाठ स्थल के पाण्डाल में राम दरबार स्थापित किया और मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों को पेम्पलेट देकर सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में आने का निमंत्रण दिया। दिनांक 29.12.2019 रविवार को भी कार्यक्रम 8.15 बजे शुरू होगा सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति दिनांक 29.12.2019 को सांय 7.15 बजे पूनरासर बाबे की जोत से ही होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26