श्री सूरज बाल बाड़ी में मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे व फूड्स फेयर - Khulasa Online श्री सूरज बाल बाड़ी में मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे व फूड्स फेयर - Khulasa Online

श्री सूरज बाल बाड़ी में मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे व फूड्स फेयर

बुजुर्गों का आशीर्वाद वरदान के समान : स्वामी
बीकानेर। बुजुर्गों का आशीर्वाद, संस्कार और मार्गदर्शन नई पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होता है। बुजुर्ग का दूसरा पर्याय ही अनुभव होता है,  यदि घर के दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों के साथ हैं तो निश्चित रूप से बच्चों में संस्कार और नैतिकता की भावना व्याप्त है। यह उद्गार जस्सूसर गेट के बाहर, वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित श्री सूरज बाल बाड़ी में आयोजित ग्रेंड पेरेंट्स डे सेलिब्रेशन एवं फूड्स फेयर के आयोजन में शाला के डायरेक्टर कृष्ण कुमार स्वामी ने व्यक्त किए। शाला सचिव अश्विनी स्वामी ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों के दादा-दादी व नाना-नानी को आमंत्रित किया गया, बच्चों ने उनका तिलक किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी ने बताया कि इस दौरान उपस्थित ग्रांड पेरेंट्स ने वन मिनट गेम्स भी खेले। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। फूड्स फेयर में विभिन्न लजीज व्यंजनों का स्वाद उपस्थितजनों ने लिया और सराहा। खासतौर पर अलग-अलग प्रांत के व्यंजनों ने सबको आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को  संस्थापक बजरंगलाल स्वामी तथा शिक्षाविदों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26