मेवाड़वासियों ने गोल्डन गर्ल मानवी सोनी का किया भव्य स्वागत - Khulasa Online मेवाड़वासियों ने गोल्डन गर्ल मानवी सोनी का किया भव्य स्वागत - Khulasa Online

मेवाड़वासियों ने गोल्डन गर्ल मानवी सोनी का किया भव्य स्वागत

उदयपुर। मेवाड़ उदयपुर की गोल्डन गर्ल मानवी सोनी ने भारत को निशानेबाज़ी में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर पर पहली बार उदयपुर आने पर भव्य स्वागत किया गया।उत्तरी अमेरिका के लीमा देश के पेरू सिटी में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आईएसएसएफ़ जूनियर वर्ल्ड चेंपियनशिप हुई। जिसमें मानवी सोनी ने डबल ट्रेप प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा जमाया।मानवी सोनी ने बी एन शूटिंग रेंज पर पहली बार राइफ़ल उठाई थी जहाँ उनके कोच जितेन्द्र सिंह मायदा रहे।मानवी सोनी जिन्होंने इसी वर्ष स्टेट,प्री नेशनल,मावलंकर ओर नेशनल सभी में भी पदक जीत चुकी है । ओर अब अंतर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर गोल्डन गर्ल बनी।मानवी ने बताया की यह तो मात्र शुरुआत है । अभी ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है ।असली मज़ा तो जब आएगा जब में ओलंपिक में गोल्ड लाऊ।उदयपुर 8:15 पर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर मानवी के कोच जितेन्द्र सिंह मायदा व शशिकांत शर्मा के साथ हवाई अड्डे से बाहर पहुँची। जहाँ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ओर पार्षद गौरवप्रताप सिंह कई कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। साथ ही कुन्दन सोनी ने शूटिंग रेंज ओफिसर जितेन्द्र सिंह मायदा को पाग पहनाकर उनका मान बढ़ाया। पिता दीपक सोनी से शशिकांत शर्मा जो की जयपुर से आए ओर मानवी के जयपुर में कोच भी है उनका भी पाग पहनाकर स्वागत किया। परिवार में दादाजी कुन्दन सिंह सोनी दादी पुष्पा सोनी, माँ दिपमाला सोनी,दीपक सोनी ओर बहन जानवी सोनी समेत कई समाज जन मौजूद रहे। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने देश के लिए मेडल जीतने पर बेटी मानवी को बधाई ओर आशीर्वाद दिया। साथ ही कोच जितेन्द्र सिंह की भी प्रशंसा की।कई समाज संगठनो ने भी मानवी सोनी व कोच मायदा का स्वागत किया ।मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, घाटा वाली माँ मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष किशोर सिंह देवड़ा किशन सिंह कितावत,राष्ट्रीय निशानेबाज़ महिका कितावत एवं ट्रस्ट सदस्यगण ,ट्रांसपोर्ट नगरप्रतापनगर, मेवाड़ शूटिंग क्लब,देबारी,बी॰ एन शूटिंग रेंज व संस्थान, सुरेन्द्र सिंह पंवार(बी एन अध्यक्ष) ईडाना माता ट्रस्ट अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह बेमला,गुरुद्वारा (कुम्हारों का भट्टा) की ओर से मानवी को तलवार भेंट की गयी। चारण होस्टल,ओर सूरजपोल चोराहे पर शकील हुसैन जि़ला खेलाधिकारी समस्त खेलकूद प्रशिक्षकों के साथ माल्यार्पण किया। इसके साथ मानवी जेसे ही कॉलोनी में पहुँची कॉलोनीवसियों ने ढोल नगाड़ों ओर फूलों की वर्षा से मानवी का भव्य स्वागत किया। साथ ही सूरजपोल पर समस्त सोनी समाज ने भी स्वागत किया । उदयपुर शहर पावरलिफ्टिंग अध्यक्ष व कोच कोच चंद्रेश सोनी ने भी उपरना ओढ़कर स्वागत किया।ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, मेवाड़ ब्राह्मण स्वर्णकार यूवा संस्था उदयपुर जि़ला,अखिल मेवाड़ ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा,ब्राह्मण स्वर्णकार समाज महिला मण्डल द्वारा समाज भवन में मानवी को सम्मानित कर मोमेंटो भेंट किए। अंत में दादाजी ने ओर गोल्ड मेडल विजेता मानवी सोनी ने कोच जितेन्द्र सिंह मायदा से आशीर्वाद लिया ओर शशिकांत शर्मा सर का भी धन्यवाद दिया।कोच ने बताया की मानवी मात्र 2 अंक से चूक गयी वरना वर्ल्ड रेकोर्ड तोड़ देती।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26