गोचर भूमि पर कब्जा, जिला कलेक्टर तक पहुंचा मामला - Khulasa Online गोचर भूमि पर कब्जा, जिला कलेक्टर तक पहुंचा मामला - Khulasa Online

गोचर भूमि पर कब्जा, जिला कलेक्टर तक पहुंचा मामला

बीकानेर। कस्बे में गोचर की सैकड़ों बिग्गा भूमि पर कस्बे के कुछ लोगों द्वारा अवैध काश्त करने व वन विभाग के पेड़ों को काटने के मामले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से शिकायत की है । ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में गोचर की करीब पंद्रह सौ बीघा भूमि मनोहरिया जाने वाली सड़क के दोनों तरफ स्थित है । उक्त भूमि पर कई सालों से बारिश के बाद गांव के लोगो द्वारा अवैध काश्त की जाती है । इस बार भी गोचर की सैकड़ों बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने मोठ बाजरी आदि की बुवाई कर डाली है । साथ ही गौचर में लगाए गए पेड़ों को काटकर बाड़ आदि कर डाली है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध काश्त के लिए करीब 1 माह से अधिक समय बीत चुका है ,ओर अवैध काश्त के साथ ही लोगों ने अपने पशुधन के लिए गोचर पर कब्जा कर रखा है।कस्बे के धूड़ाराम नाइ ,राधाकिशन स्वामी, गोवर्धन स्वामी, पुरुषोत्तम स्वामी व मुरलीधर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गोचर भूमि पशुधन के लिए छुड़वाने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26