''उल्लास - 2019 का रंगारंग समापन - Khulasa Online ''उल्लास - 2019 का रंगारंग समापन - Khulasa Online

”उल्लास – 2019 का रंगारंग समापन

बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ”उल्लास 2019ÓÓ का समापन बड़े हर्षोल्लास एवं रंगारंग समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने कहा कि आज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूँ कि आपके महाविद्यालय में एक से बढ़कर एक विलक्षण प्रतिभा मौजूद है।
अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने छात्रों को बताया कि आपके जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है क्योंकि आपके जीवन की राजनीतिक उन्नति, सामाजिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के विभिन्न विषय इसी शिक्षा से जुड़े हुए हैं इसलिए शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां छात्रों के जीवन में आत्मसम्मान को बढ़ाती है।
प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि उल्लास-2019 के समापन अवसर के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास द्वारा सभी अतिथियों का शॉल, साफा एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया एवं छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. सीमा चावला, महाविद्यालय व्याख्याता महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. मुकेश ओझा,वासुदेव पंवार, डॉ. कमलकान्त शर्मा, विजयशंकर रंगा, सुश्री अभिलाषा शर्मा, डॉ. टीना असवानी, डॉ. गीता गोयल, सुश्री श्वेता पुरोहित, श्री विनोद पुरोहित,श्रीमती मीनाक्षी पुरोहित,वीरविक्रम आचार्य,मोहित गहलोत,सौरभ महात्मा, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्रीमती शशिकला आचार्य,अनिल रंगा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26