सुराणा पंचायती ट्रस्ट की साधारण सभा,ये बने पदाधिकारी

सुराणा पंचायती ट्रस्ट की साधारण सभा,ये बने पदाधिकारी

बीकानेर। समस्त ओसवाल सुराणा पंचायती ट्रस्ट की साधरण सभा आयोजित हुई जिसमें आने वाले साल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में रूपरेखा बनाई गई एवं उसके सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। साधारण सभा द्वारा नई कार्यकारणी हेतु चुनाव भी करवांए गए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु र्निविरोध अशोक सुराणा चुने गए,मंत्री के रूप में अनिल सुराणा,सह मंत्री के रूप में रमेश सुराणा एवं कोषाध्यक्ष के रूप में सुभाग रतन सुराणा को चुना गया। कार्यकारिणी में अजय सुराणा,जितेन्द्र सुराणा,कवि सुराणा, सुरेश सुराणा समेत कुल 11 सदस्य मनोनीत किए गए। पूर्व अध्यक्ष डीसी सुराणा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनांए देते हुए भविष्य में साथ मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस सभा में चंपकमल सुराणा,जेठमल सुराणा समेत ट्रस्ट के अनेक गणमान्य लोगो ने अपने विचार रखे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |