हिन्दू आर्मी की गंगाशहर कार्यकारिणी घोषित

हिन्दू आर्मी की गंगाशहर कार्यकारिणी घोषित

बीकानेर। हिन्दू आर्मी बीकानेर जिला अध्यक्ष सुनील सोनी ने सोमवार को गंगाशहर मंडल कार्यकारिणी घोषित की जिसमें जिसमे गंगाशहर मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सोनी, उपाध्यक्ष चेतन प्रजापत अमरचंद जी महामंत्री, गणेश रामावत शंकर जोशी सचिव ,कमल सोनी मुकेश जी आईटी सेल जितेश गौ रक्षक सत्यनारायण कार्यकर्ता, जय किशन, भरत ,हनुमान, हरि किशन जी ,महेश, आशुतोष, निरंजन, जगदीश प्रसाद,वीरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह ,पंकज सोनी, सोनू सोनी ,गोपी सोनी, महेश पुरोहित, दिलीप सेवग, उमेश जी ,सुमित सोनी, हेमंत जी,गजेंद्र मारु, मदन गोपाल,आवर दान चारण, सरबत सिंह ओर विष्णु सोनी आदि को नवनिर्वाचित पदभार दिया तथा समस्त पदाधिकारियो को हिन्दु आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील राज भामा द्वारा नियुक्तिपत्र प्रदान कर पदभार दिया । जिसमें महासचिव श्याम सोनी, महेश जी भदानी,जिला प्रवक्ता सुनील चौहान, राकेश पारीक, कार्यालय मंत्री अनिल सोनी आदि शामिल थे । जिला अध्यक्ष सुनील सोनी ने हिन्दू आर्मी संगठन के दिशा निर्देशों, कर्तव्यों तथा कार्यप्रणाली को समस्त नवनिर्वाचित पद्दधिकारियो को समझाया ओर संगठन के प्रति कर्तव्यों ओर दायित्वों की।

Join Whatsapp 26