शादी के नाम पर गैंगरेप, 5 बार गर्भपात, माला डाल किया शादी का नाटक - Khulasa Online शादी के नाम पर गैंगरेप, 5 बार गर्भपात, माला डाल किया शादी का नाटक - Khulasa Online

शादी के नाम पर गैंगरेप, 5 बार गर्भपात, माला डाल किया शादी का नाटक

जयपुर।  वेस्ट बंगाल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। शादी का झांसा देकर युवक अपने दोस्तों के साथ बार-बार गैंगरेप करता रहा। माला डालकर शादी का नाटक भी किया। उसे जयपुर में लाकर किराए के मकान में रखने लगा। 5 बार गर्भवती हुई। बार-बार गर्भपात कराया। बाद में एक बेटे ने जन्म लिया तो उसे मारने-पीटने लगा। जयपुर छोड़ कर जाने की धमकी देने लगा। 10 लाख रुपए मांगने लगा। अब परेशान होकर युवती ने जयपुर के चित्रकूट नगर थाने में मारपीट, दुष्कर्म, गर्भपात कराए जाने का मामला दर्ज कराया है।

वेस्ट बंगाल की रहने वाली एक महिला ने चित्रकूट वैशाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह वेस्ट बंगाल में रहकर घरों में झाड़ू-पोछा किया करती थी। वहां पर उसकी पहचान जयपुर के वैशालीनगर में रहने वाले प्रसन्नजीत से हुई। आरोप है कि उसने शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद प्रसन्नजीत ने विश्वास में लेकर दुष्कर्म किया। इसके बाद दोस्तों से भी रेप कराया। तब उसने व दोस्तों ने धमकी दी कि तेरा वीडियो बना लिया है। किसी को बताएगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। वह डर के मारे चुप रही और बार-बार रेप झेलती रही। विरोध किया तो प्रसन्नजीत ने गले में एक माला डाल कर नाटक करने लगा। प्रसन्नजीत ने तर्क दिया कि हमारे यहां ऐसे ही शादी होती है। कई बार बोलने के बाद वह जयपुर में घर पर लेकर आया।

घर लाने के बाद उसकी मां, पिता व बहन से मुलाकात हुई। उसने प्रसन्नजीत से शादी करने की बात कही। तब उसकी मां ने बोला कि तुमने शादी कर ली है तो तुम कहीं और किराए के मकान में रहो। इसकी पहली पत्नी तुम दोनों को रहने नहीं देगी। तब वह किराए के मकान में रहने लगे। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। तब दवाई लाकर उसका गर्भपात करवा दिया। ऐसे ही वह करीब 5 बार गर्भवती हुई तो बार-बार दवाई देकर गर्भपात करवाता रहा। उसकी तबीयत खराब रहने लगी तो उसने गर्भपात कराने से मना कर दिया। फरवरी 2020 में उसे एक बेटा हो गया। बेटे होने पर उसने ससुराल में घर ले जाने को कहा। पहले तो उसने मना कर दिया। जिद करने पर वह घर ले गया।

युवती का कहना है कि जब वह पति के साथ वैशालीनगर घर पहुंची तो उसके माता-पिता, बहन व पत्नी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। उसे बोला कि यहां पर क्या लेने आई है। उसे व बच्चे को मारने-पीटने लग गए। तब वह प्रसन्नजीत के साथ वापस चित्रकूट नगर में किराए के मकान में आ गई। बाद में प्रसन्नजीत की पहली पत्नी और घरवाले उसके कमरे पर आकर मारपीट करने लगे। उसे जयपुर छोड़ कर चले जाने की धमकी दी। वे फिर वापस चले गए। 22 जून को प्रसन्नजीत ने उसे फोन कर मोतीनगर में फ्लैट पर बुलाया। वहां पर शादी की बात को लेकर उनके बीच में कहासुनी हुई तो वह वापस आ गई।

एक दिन प्रसन्नजीत के मां-बाप, भाई ने युवती को खूब मारा-पीटा। उसे धमकी देकर कहा कि प्रसन्नजीत ने कोई शादी नहीं की है। ये तो केवल नाटक था। यहां पर तेरा कोई नहीं है, तुझे मार कर फेंक देंगे। उसे बोले कि अगर यहां रहना है तो 10 लाख रुपए लाकर दे। नहीं तो वापस चली जा। उसने डरते हुए जाने से मना कर दिया। उसके साथ मारपीट करते रहे। उसे छोड़ कर चले गए।

घर पर प्रसन्नजीत उसके साथ रोज मारपीट करने लग गया। उसे वापस जाने की धमकी देकर परेशान करने लगा। उसने दो स्कूटी व टीवी किस्त पर लिए थे। टीवी व स्कूटी को खुद ले गया। उसकी सोने की अंगूठी व पायजेब बेच डाली। साथ ही, 60 हजार रुपए निकाल कर ले गए। किस्त जमा नहीं होने पर एक स्कूटी को फाइनेंस वाले ले गए। उसका लैपटॉप भी ले जाकर भाई को दे दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26