गंदा पानी पीने को मजबूर - Khulasa Online गंदा पानी पीने को मजबूर - Khulasa Online

गंदा पानी पीने को मजबूर

बीकानेर। शहर में जगह- जगह पर सीवर लाईन का काम चल रहा है जिसके कारण जलदाय विभाग की पाईप लाईनें क्षतिग्रस्त हो रखी है। कंपनी द्वारा टूटी लाईनों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है जिसके कारण इन पाईप लाईनों में नालियों का गंदा पानी चला जाता है और यही पानी बाद में लोगों के घरों में पहुंच रहा है। ऐसा ही मामला लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित जलदाय विभाग का है वह पर सुबह एक व्यक्ति बोतल में भर कर गंदा पानी लेकर आया पानी का कलर पीला और भयंकर बदबू मार रहा था। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग के द्वारा आज सुबह शीतल गेट के पास डारों का मौहल्ले में पानी की सप्लाई दी गई थोड़ी देर में ही लोगों के घरों मे बदबूंदार पानी पहुंच गया ये पानी लोगों के घर में बनी पानी की टंकियों में चला गया जिससे हजारों लीटर पानी खराब हो गया। जब मौहल्ले में रहने वाले शरीफ ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इसकी शिकायत की तो उनका कहना था सीवर लाइन के कारण ये पानी गंदा आ रहा है जल्द ही इसको दुरुसत कर दिया जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26