थाने के सामने नाबालिग बच्चे ने दूसरे को खेल-खेल में गोली से उड़ाया - Khulasa Online थाने के सामने नाबालिग बच्चे ने दूसरे को खेल-खेल में गोली से उड़ाया - Khulasa Online

थाने के सामने नाबालिग बच्चे ने दूसरे को खेल-खेल में गोली से उड़ाया

राजस्थान के भरतपुर में दो नाबालिग बच्चे थाने के सामने आपस में खेल रहे थे जहां एक बच्चा अपने घर से अवैध हथियार ले आया और खेल ही खेल में उसने अपने दूसरे साथी बच्चे पर गोली चला दी. गोली सिर में लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी बच्चा फरार हो गया. इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को मॉर्चरी में रखवाया व फरार हुए आरोपी बच्चे को भी पकड़ लिया. मामला मथुरा गेट थाने के बिलकुल सामने का है, जहां एक ही परिवार के दो नाबालिग बच्चे खेल रहे थे. तभी उनमें से एक बच्चा,जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है, वह अपने घर से अवैध हथियार लोड करके वहां ले आया और खेलने लगा. तभी उसने दूसरे बच्चे पर गोली चला दी और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे की उम्र 14 साल है. मृतक व मारने वाला बच्चा दोनों ही एक ही परिवार के हैं. बच्चे की मौत पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और परिवार में चीख चिल्लाहट शुरू हो गई. पुलिस ने तुरंत गोली लगने के बाद खून से लथपथ बच्चे को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग बच्चे को गोली मारने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया. मौत के बाद शव मॉर्चरी में रखवाया है और आरोपी बच्चे को भी पकड़ लिया गया है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26