स्वरोजगार को जोडने के लिए नि:शुल्क टूल किट वितरण - Khulasa Online स्वरोजगार को जोडने के लिए नि:शुल्क टूल किट वितरण - Khulasa Online

स्वरोजगार को जोडने के लिए नि:शुल्क टूल किट वितरण

खुलास न्यूज बीकानेर। जय भैरव वेलफेयर सोसायटी, बीकानेर के माध्यम से पूगल क्षेत्र के अनुसुचित जाति के 50 आर्टीजनों को मुख्य अतिथि विकास हर्ष, उपनिदेशक, सुचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बीकानेर एवं अध्यक्षता वस्त्र मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के सहायक निदेशक, किरण वी.एन., विशिष्ठ अतिथि श्री द्वारका प्रसाद पच्चिसिया, अध्यक्ष जिला उद्योग संध, बीकानेर व रविन्द्र हर्ष व अशोक भादाणी ने गुरूवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में नि: शुल्क टूल किट वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास हर्ष ने संस्था एवं वस्त्रमंत्रालय के सहयोग से आर्टीजनों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होगें। वि.एन.किरन ने योजना का मुख्य उद्वेश्य बताते हुए कहा कि लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोडऩा है। हस्त निर्मित उत्पादों तथा क्राफ्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किस प्रकार से घर बैठें छोटे-छोटे हस्तनिर्मित क्राफ्ट सिखकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। इन उत्पादों को हस्तशिल्प की ओर से आयोजित होने वाले मेलों में विपणन कर अपना जीवन यापन कर सकते है। पच्चिसिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि को स्वरोजगार के लिए सहायता राशि को स्वरोजगार के लिए उपयोग में लाकर अपना व अपने परिवार का जीवन संवार सकती है। इस मौके पर संस्था निदेशक धर्मेन्द्र छंगाणी एवं सहायक निदेशक मनमोहन पालीवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26